ETV Bharat / state

गैर कोरोना मरीजों के लिए आगे आया RWA, पार्किंग में बनाया 'मिनी अस्पताल' - अमित अग्रवाल रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन

कोरोना महामारी के बीच लोग दूसरी बीमारियों से ग्रसित हैं, लेकिन अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भीड़ के चलते उनका सही से इलाज नहीं हो पाता. लोगों कि इस समस्या को देखते हुए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने ईस्ट पंजाबी बाग इलाके में एक निजी पार्किंग को मिनी अस्पताल में बदल दिया है. जिसमें लोगों का इलाज किया जा रहा है.

rwa-starts-mini-hospital-in-parking-area-in-east-punjabi-bagh-delhi
गैर कोरोना मरीजों के लिए आगे आया RWA
author img

By

Published : May 20, 2021, 3:54 PM IST

Updated : May 20, 2021, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच ऐसे लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जो कोरोना संक्रमित तो नहीं है लेकिन अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं. कई अस्पतालों को सिर्फ कोरोना के लिए रिज़र्व कर दिया गया है तो कई जगह मरीज अस्पताल जाने से बच रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के ईस्ट पंजाबी बाग इलाके में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने आपस में प्लानिंग कर एक निजी पार्किंग को मिनी अस्पताल में बदल दिया है.

गैर कोरोना मरीजों के लिए आगे आया RWA.
कई रोगों के इलाज का इंतजाम
बताया गया कि इस मिनी अस्पताल में बीपी, सांस, मधुमेह और ऐसे अन्य रोगों के मरीजों के लिए इंतजाम हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर के अलावा यहां अन्य तमाम उपकरण हैं. खास बात है कि लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन से लेकर दवाइयों तक की मुफ्त सेवा है.



ये भी पढ़ें:दिल्ली में ब्लैक फंगस की दस्तक, करीब 100 मरीज अस्पताल में भर्ती


पार्किंग की जगह पर बना अस्पताल

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल कहते हैं कि कोरोना महामारी के कहर के बीच जब लोग छोटी बीमारियों के लिए भी पैनिक कर अस्पतालों की ओर भाग रहे थे. तब उन्हें इस मिनी अस्पताल का ख्याल आया. उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्हें एसोसिएशन के ही कमल किशोर ने अपनी निजी पार्किंग की जगह इसके लिए मुहैया कराई. अन्य सदस्यों के सहयोग से फिर यहां बैठ और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि का भी इंतजाम किया गया.

ये भी पढ़ें: HC: ब्लैक फंगस की दवाओं की कमी, दिल्ली सरकार से स्टॉक की रिपोर्ट तलब


अब 40 मरीज हुए ठीक

बताया गया कि पार्किंग में कुल 10 बेड का इंतजाम किया गया है. बेड के इंतजाम के साथ ही यहां 1 डॉक्टर और 4 नर्स मौजूद हैं. अप्रैल महीने में इसकी शुरुआत के बाद से अब तक यहां करीब 40 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. खास बात है कि जिन मरीजों का यहां इलाज हुआ है उन्हें बाद में भी कोई समस्या नहीं आई है.


लोगों के लिए वरदान साबित हुआ ये अस्पताल

ऐसे समय में जबकि कोरोना महामारी की चलते लोग परेशान हैं, पंजाबी बाग़ इलाके में ये मिनी अस्पताल लोगों के लोए वरदान साबित हो रहा है. एसोसिएशन के मानना है कि अपने स्तर पर सोसाइटी के लोगों को ऐसे इंतजाम कर लेने चाहिए. मौजूदा समय में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन का भी सपोर्ट मिलने की बात कही गई है.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच ऐसे लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जो कोरोना संक्रमित तो नहीं है लेकिन अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं. कई अस्पतालों को सिर्फ कोरोना के लिए रिज़र्व कर दिया गया है तो कई जगह मरीज अस्पताल जाने से बच रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के ईस्ट पंजाबी बाग इलाके में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने आपस में प्लानिंग कर एक निजी पार्किंग को मिनी अस्पताल में बदल दिया है.

गैर कोरोना मरीजों के लिए आगे आया RWA.
कई रोगों के इलाज का इंतजाम
बताया गया कि इस मिनी अस्पताल में बीपी, सांस, मधुमेह और ऐसे अन्य रोगों के मरीजों के लिए इंतजाम हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर के अलावा यहां अन्य तमाम उपकरण हैं. खास बात है कि लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन से लेकर दवाइयों तक की मुफ्त सेवा है.



ये भी पढ़ें:दिल्ली में ब्लैक फंगस की दस्तक, करीब 100 मरीज अस्पताल में भर्ती


पार्किंग की जगह पर बना अस्पताल

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल कहते हैं कि कोरोना महामारी के कहर के बीच जब लोग छोटी बीमारियों के लिए भी पैनिक कर अस्पतालों की ओर भाग रहे थे. तब उन्हें इस मिनी अस्पताल का ख्याल आया. उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्हें एसोसिएशन के ही कमल किशोर ने अपनी निजी पार्किंग की जगह इसके लिए मुहैया कराई. अन्य सदस्यों के सहयोग से फिर यहां बैठ और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि का भी इंतजाम किया गया.

ये भी पढ़ें: HC: ब्लैक फंगस की दवाओं की कमी, दिल्ली सरकार से स्टॉक की रिपोर्ट तलब


अब 40 मरीज हुए ठीक

बताया गया कि पार्किंग में कुल 10 बेड का इंतजाम किया गया है. बेड के इंतजाम के साथ ही यहां 1 डॉक्टर और 4 नर्स मौजूद हैं. अप्रैल महीने में इसकी शुरुआत के बाद से अब तक यहां करीब 40 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. खास बात है कि जिन मरीजों का यहां इलाज हुआ है उन्हें बाद में भी कोई समस्या नहीं आई है.


लोगों के लिए वरदान साबित हुआ ये अस्पताल

ऐसे समय में जबकि कोरोना महामारी की चलते लोग परेशान हैं, पंजाबी बाग़ इलाके में ये मिनी अस्पताल लोगों के लोए वरदान साबित हो रहा है. एसोसिएशन के मानना है कि अपने स्तर पर सोसाइटी के लोगों को ऐसे इंतजाम कर लेने चाहिए. मौजूदा समय में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन का भी सपोर्ट मिलने की बात कही गई है.

Last Updated : May 20, 2021, 4:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.