नई दिल्ली: अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए निधिसमर्पण अभियान के तहत वसंत जिले के स्वयं सेवकों ने जनजागरण के लिए युवाओं द्वारा 'रन फॉर राम मंदिर' मैराथन आयोजित की. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
युवाओं को श्रीराम मंदिर निर्माण के महत्त्व के बारे में बताया
इसके बाद सभी युवा साथियों को राम मंदिर व वैदिक संस्कृत के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गईं. इसके बाद सभी युवा प्रिया पार्क में एकत्रित हुए. जहां ऑर्गनाइजर के मुख्य संपादक प्रफुल्ल केतकर ने युवाओं को श्रीराम मंदिर निर्माण के महत्त्व के विषय में जानकारी दी.
केतकर ने श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण को राष्ट्र की एकात्मता का बोधक बताया. इस कार्यक्रम में वसंत जिला के समस्त संघ के पदाधिकारियों के साथ स्वयं सेवानिवृत्त विंग कंमाडर एस सुधाकरन, विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर आदि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:-साउथ एमसीडी: कूड़े के बदले मिलेगा खाना, द्वारका में खुला गारबेज कैफे
अयोध्या मे राम मन्दिर निर्माण के लिए रास्ता साफ होने के बाद RSS राम जन्मभूमि न्यास और विश्व हिन्दू परिषद ने पूरे देश में जनजागरण अभियान चला रखा है. मकसद है देश के हर हिन्दू की राम मंदिर के निर्माण मे सहभागिता हो.
पूरा इलाका जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा
रन फॉर राम मन्दिर मेराथन पूरे जिले में घुमा. इस दौरान पूरा इलाका जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा. प्रिया पार्क में सभी के इकठ्ठा होने पर लोगों को यह बताया गया कि प्रभु श्री राम कैसे हमारे आदर्श हैं.