ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी में जोरदार हंगामा, 'आप' पार्षदों ने उछाले पर्चे - नॉर्थ एमसीडी में आप पार्षदों ने उछाले पर्चे

नॉर्थ एमसीडी में 'आप' और बीजेपी पार्षदों के बीच जोरदार हंगामा हुआ. 'आप' पार्षदों ने 2500 करोड़ रुपए के कथित भ्रष्टाचार पर हंगामा काटा. इस दौरान 'आप' पार्षदों ने पर्चे भी उछाले.

Uproar in North MCD
नॉर्थ एमसीडी में जोरदार हंगामा
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी की बैठक में एक बार फिर भाजपा और 'आप' पार्षदों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. सोमवार को सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही 'आप' पार्षदों ने निगम में 2500 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार पर जमकर बवाल काटा. इस दौरान 'आप' पार्षदों ने पर्चे भी उछाले, जिन पर भाजपा शासित निगम के कई मामलों को उजागर करने का दावा किया गया है.

नॉर्थ एमसीडी में जोरदार हंगामा

'आप' ने बीजेपी पर लगाया 2500 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप

दरअसल, भाजपा और आप के बीच फंड और भ्रष्टाचार को लेकर चल रही तकरार कोई नई बात नहीं है. पिछले दिनों नॉर्थ एमसीडी के मेयर समेत अन्य निगम नेताओं ने फंड की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर धरना और भूख हड़ताल की थी, तब ही से 'आप' के पार्षद, बीजेपी पार्षदों पर ये कहकर आरोप लगा रहे हैं कि निगम ने साउथ एमसीडी से वसूले जाने वाले किराए को गलत तरीके से माफ कर दिया. जबकि दिल्ली सरकार से पैसे मांग रही है. इसी को लेकर भाजपा पर 2500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है.

ये भी पढ़ें: द्वारका इस्कॉन मंदिर ने भक्तों को श्रमदान के लिए किया आमंत्रित

बैठक शुरू होने से पहले ही जुबानी जंग

सोमवार को सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही पार्षदों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. बीजेपी पार्षदों ने भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी बीच 'आप' पार्षदों ने पूर्व प्लानिंग के तहत लाए गाए पोस्टर उड़ाए. मौजूदा समय में पूरे मामले को देखकर मेयर जयप्रकाश सदन में बिना कुछ बोले ही उठकर चले गए हैं.

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी की बैठक में एक बार फिर भाजपा और 'आप' पार्षदों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. सोमवार को सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही 'आप' पार्षदों ने निगम में 2500 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार पर जमकर बवाल काटा. इस दौरान 'आप' पार्षदों ने पर्चे भी उछाले, जिन पर भाजपा शासित निगम के कई मामलों को उजागर करने का दावा किया गया है.

नॉर्थ एमसीडी में जोरदार हंगामा

'आप' ने बीजेपी पर लगाया 2500 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप

दरअसल, भाजपा और आप के बीच फंड और भ्रष्टाचार को लेकर चल रही तकरार कोई नई बात नहीं है. पिछले दिनों नॉर्थ एमसीडी के मेयर समेत अन्य निगम नेताओं ने फंड की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर धरना और भूख हड़ताल की थी, तब ही से 'आप' के पार्षद, बीजेपी पार्षदों पर ये कहकर आरोप लगा रहे हैं कि निगम ने साउथ एमसीडी से वसूले जाने वाले किराए को गलत तरीके से माफ कर दिया. जबकि दिल्ली सरकार से पैसे मांग रही है. इसी को लेकर भाजपा पर 2500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है.

ये भी पढ़ें: द्वारका इस्कॉन मंदिर ने भक्तों को श्रमदान के लिए किया आमंत्रित

बैठक शुरू होने से पहले ही जुबानी जंग

सोमवार को सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही पार्षदों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. बीजेपी पार्षदों ने भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी बीच 'आप' पार्षदों ने पूर्व प्लानिंग के तहत लाए गाए पोस्टर उड़ाए. मौजूदा समय में पूरे मामले को देखकर मेयर जयप्रकाश सदन में बिना कुछ बोले ही उठकर चले गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.