ETV Bharat / state

एमसीडी की बैठक में हंगामा, भाजपा ने कथित दवा घोटाले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का मांगा इस्तीफा - दिल्ली नगर निगम

Delhi Fake Medicine Case: दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. भाजपा पार्षदों ने सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं की सप्लाई को लेकर प्रदर्शन किया.

एमसीडी की बैठक में हंगामा
एमसीडी की बैठक में हंगामा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 6:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में गुरुवार को भाजपा पार्षदों ने कथित दवा घोटाले को लेकर हंगामा किया. जिसके बाद महापौर डॉ शैली ओबेरॉय ने नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह को हाउस की अगली तीन बैठक से सस्पेंड कर दिया.

बीजेपी पार्षद हाथों में पोस्टर लेकर पहुंचे थे. पार्षदों ने महापौर से जवाब मांगते हुए नारेबाजी की. बीजेपी पार्षदों ने कथित दवा घोटाले के आरोप में घिरे आप सरकार के मंत्री सौरव भारद्वाज के इस्तीफे की मांग की. वहीं, सदन के अंदर दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भी जमकर नारेबाजी की. आप पार्षदों ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि निगम की सदन की बैठक गुरुवार को शुरू हुई. बैठक शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने सरकारी अस्पतालों में नकली दवा की आपूर्ति को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सदन की बैठक में भाजपा पार्षद तख्ती लेकर पहुंचे और केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसी हंगामा के बाद मेयर डॉ शैली ओबेरॉय नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह को हाउस की अगली तीन बैठक से सस्पेंड कर दिया.

  • #WATCH | Delhi Mayor Shelly Oberoi says, " MCD LoP Raja Iqbal Singh since 2-3 sessions, starts creating ruckus even before the session starts and provokes his councillors to create ruckus inside the House...they don't want discussions on the issues of people of Delhi and they… https://t.co/Fy0UlYt2Bl pic.twitter.com/0T93JsBgF6

    — ANI (@ANI) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सस्पेंड किए जाने के बाद बोले राजा इकबाल सिंह, कहा- सवालों का जवाब देने से घबराती हैं मेयर

दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इक़बाल ने कहा कि एमसीडी में काबिज़ आम आदमी पार्टी की महापौर मनमानी कर रही हैं. उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है. सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी के तानाशाही रवैये के कारण हंगामा हुआ. कहा कि जब सदन की बैठक में उन्होंने मेयर ने पूछा कि सुप्रीम कोर्ट की कमिटी ने सभी सील दुकानों को डी - सील करने के आदेश दिये थे तो उस आदेश के अमल पर अब तक कितने लोकल शॉपिंग काम्प्लेक्स को डी-सील किया गया गया है ? इस प्रश्न का मेयर के पास कोई उत्तर नहीं था.जब मैंने सदन में नकली दवाइयों का मुद्दा उठाया और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज की गिरफ़्तारी की मांग की, इससे मेयर साहिबा रूठ गईं और बौखलाहट में मुझे 3 बैठक दिनों के लिए ससपेंड कर दिया.

नेता विपक्ष ने कहा कि सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी की कोई रचनात्मक भूमिका नहीं रहती है. उनकी मंशा विपक्ष पर आरोपी लगाकर एजेंडा पास करवाने की ही रहती है. नेता विपक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी आम जनता की आवाज़ है. और उनके हितों को हम सदन की बैठक में पुरज़ोर उठाते रहेंगे.

क्या है दवा घोटाला मामला: हाल ही में एलजी कार्यालय से दावा किया गया था कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में खराब गुणवत्ता की दवाईयां सप्लाई हो रही है. करीब 10 प्रतिशत दवाओं के नमूने फेल साबित हुए. इसके बाद एलजी सक्सेना ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. इस मामले के खुलासे के बाद दिल्ली बीजेपी के नेता लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. मंगलवार को आप कार्यालय पर पहुंचकर बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया था.

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में गुरुवार को भाजपा पार्षदों ने कथित दवा घोटाले को लेकर हंगामा किया. जिसके बाद महापौर डॉ शैली ओबेरॉय ने नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह को हाउस की अगली तीन बैठक से सस्पेंड कर दिया.

बीजेपी पार्षद हाथों में पोस्टर लेकर पहुंचे थे. पार्षदों ने महापौर से जवाब मांगते हुए नारेबाजी की. बीजेपी पार्षदों ने कथित दवा घोटाले के आरोप में घिरे आप सरकार के मंत्री सौरव भारद्वाज के इस्तीफे की मांग की. वहीं, सदन के अंदर दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भी जमकर नारेबाजी की. आप पार्षदों ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि निगम की सदन की बैठक गुरुवार को शुरू हुई. बैठक शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने सरकारी अस्पतालों में नकली दवा की आपूर्ति को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सदन की बैठक में भाजपा पार्षद तख्ती लेकर पहुंचे और केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसी हंगामा के बाद मेयर डॉ शैली ओबेरॉय नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह को हाउस की अगली तीन बैठक से सस्पेंड कर दिया.

  • #WATCH | Delhi Mayor Shelly Oberoi says, " MCD LoP Raja Iqbal Singh since 2-3 sessions, starts creating ruckus even before the session starts and provokes his councillors to create ruckus inside the House...they don't want discussions on the issues of people of Delhi and they… https://t.co/Fy0UlYt2Bl pic.twitter.com/0T93JsBgF6

    — ANI (@ANI) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सस्पेंड किए जाने के बाद बोले राजा इकबाल सिंह, कहा- सवालों का जवाब देने से घबराती हैं मेयर

दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इक़बाल ने कहा कि एमसीडी में काबिज़ आम आदमी पार्टी की महापौर मनमानी कर रही हैं. उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है. सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी के तानाशाही रवैये के कारण हंगामा हुआ. कहा कि जब सदन की बैठक में उन्होंने मेयर ने पूछा कि सुप्रीम कोर्ट की कमिटी ने सभी सील दुकानों को डी - सील करने के आदेश दिये थे तो उस आदेश के अमल पर अब तक कितने लोकल शॉपिंग काम्प्लेक्स को डी-सील किया गया गया है ? इस प्रश्न का मेयर के पास कोई उत्तर नहीं था.जब मैंने सदन में नकली दवाइयों का मुद्दा उठाया और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज की गिरफ़्तारी की मांग की, इससे मेयर साहिबा रूठ गईं और बौखलाहट में मुझे 3 बैठक दिनों के लिए ससपेंड कर दिया.

नेता विपक्ष ने कहा कि सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी की कोई रचनात्मक भूमिका नहीं रहती है. उनकी मंशा विपक्ष पर आरोपी लगाकर एजेंडा पास करवाने की ही रहती है. नेता विपक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी आम जनता की आवाज़ है. और उनके हितों को हम सदन की बैठक में पुरज़ोर उठाते रहेंगे.

क्या है दवा घोटाला मामला: हाल ही में एलजी कार्यालय से दावा किया गया था कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में खराब गुणवत्ता की दवाईयां सप्लाई हो रही है. करीब 10 प्रतिशत दवाओं के नमूने फेल साबित हुए. इसके बाद एलजी सक्सेना ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. इस मामले के खुलासे के बाद दिल्ली बीजेपी के नेता लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. मंगलवार को आप कार्यालय पर पहुंचकर बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया था.

Last Updated : Dec 28, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.