नई दिल्ली: नई दिल्ली स्टेशन पर आरपीएफ ने एक बार फिर काबिल-ए-तारीफ काम किया है. यहां फोर्स ने ना सिर्फ खोए हुए सामान के असल मालिक को ढूंढा बल्कि उससे संपर्क कर सामान वापस भी लौटाया. गौर करने वाली बात ये है कि इस बैग में जो सामान था उसकी कीमत 23 लाख रुपये से भी ज्यादा थी.
दरअसल, पूरा मामला बीते मंगलवार का है. ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल गोविंद को स्टेशन के मेन हॉल में एक लावारिस बैग पड़ा हुआ मिला था. मामला गंभीर था लिहाजा, इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन के इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को दी गई और यहां से आरपीएफ की कार्रवाई शुरू हुई.
कोई बैग लेने नहीं आया
बैग लावारिस था. ऐसे में सबसे पहले आरपीएफ ने एचएचएमडी से इसकी जांच की. इस बीच स्टेशन पर इसको लेकर लगातार अनाउंसमेंट भी किए जा रहे थे. जब कोई इस बैग को लेने नहीं आया. तब इसमें लैपटॉप, मोबाईल, बुकलेट समेत कई चीज़ें थीं. इसी बैंक में मौजूद विजिटिंग कार्ड के जरिए आरपीएफ ने बैग के असल मालिक की पहचान की.
बैग में 23 लाख की कीमत के सामान थे
यात्री की पहचान डॉक्टर चक्रधर के नाम से हुई. इन्होंने बताया कि वो जयपुर के किसी अस्पताल जा रहे थे और अपना बैग स्टेशन परिसर में भूल गए. तब उन्होंने सामान की जांच की और इस बात की पुष्टि की कि सारा सामान सही सलामत है. बताया गया कि बैग में मौजूद सामान की कुल कीमत 23.07 लाख रुपये थी.