ETV Bharat / state

RPF की ईमानदारी को सलाम! खोए हुए बैग के मालिक को तलाश कर लौटाया 23 लाख का सामान - rpf displays honesty work

ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल गोविंद को स्टेशन के मेन हॉल में एक लावारिस बैग पड़ा हुआ मिला था. इस मामले पर आरपीएफ ने उस शख्स को ढूंढ निकाला जिसका ये बैग था.

RPF की ईमानदारी को सलाम
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 2:42 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली स्टेशन पर आरपीएफ ने एक बार फिर काबिल-ए-तारीफ काम किया है. यहां फोर्स ने ना सिर्फ खोए हुए सामान के असल मालिक को ढूंढा बल्कि उससे संपर्क कर सामान वापस भी लौटाया. गौर करने वाली बात ये है कि इस बैग में जो सामान था उसकी कीमत 23 लाख रुपये से भी ज्यादा थी.

RPF की ईमानदारी को सलाम

दरअसल, पूरा मामला बीते मंगलवार का है. ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल गोविंद को स्टेशन के मेन हॉल में एक लावारिस बैग पड़ा हुआ मिला था. मामला गंभीर था लिहाजा, इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन के इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को दी गई और यहां से आरपीएफ की कार्रवाई शुरू हुई.

rpf displays honesty work on new delhi railway station
यात्री के बैग में मिले 23 लाख रुपये से ज्यादा के सामान

कोई बैग लेने नहीं आया
बैग लावारिस था. ऐसे में सबसे पहले आरपीएफ ने एचएचएमडी से इसकी जांच की. इस बीच स्टेशन पर इसको लेकर लगातार अनाउंसमेंट भी किए जा रहे थे. जब कोई इस बैग को लेने नहीं आया. तब इसमें लैपटॉप, मोबाईल, बुकलेट समेत कई चीज़ें थीं. इसी बैंक में मौजूद विजिटिंग कार्ड के जरिए आरपीएफ ने बैग के असल मालिक की पहचान की.

rpf displays honesty work on new delhi railway station
RPF की ईमानदारी को सलाम

बैग में 23 लाख की कीमत के सामान थे
यात्री की पहचान डॉक्टर चक्रधर के नाम से हुई. इन्होंने बताया कि वो जयपुर के किसी अस्पताल जा रहे थे और अपना बैग स्टेशन परिसर में भूल गए. तब उन्होंने सामान की जांच की और इस बात की पुष्टि की कि सारा सामान सही सलामत है. बताया गया कि बैग में मौजूद सामान की कुल कीमत 23.07 लाख रुपये थी.

नई दिल्ली: नई दिल्ली स्टेशन पर आरपीएफ ने एक बार फिर काबिल-ए-तारीफ काम किया है. यहां फोर्स ने ना सिर्फ खोए हुए सामान के असल मालिक को ढूंढा बल्कि उससे संपर्क कर सामान वापस भी लौटाया. गौर करने वाली बात ये है कि इस बैग में जो सामान था उसकी कीमत 23 लाख रुपये से भी ज्यादा थी.

RPF की ईमानदारी को सलाम

दरअसल, पूरा मामला बीते मंगलवार का है. ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल गोविंद को स्टेशन के मेन हॉल में एक लावारिस बैग पड़ा हुआ मिला था. मामला गंभीर था लिहाजा, इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन के इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को दी गई और यहां से आरपीएफ की कार्रवाई शुरू हुई.

rpf displays honesty work on new delhi railway station
यात्री के बैग में मिले 23 लाख रुपये से ज्यादा के सामान

कोई बैग लेने नहीं आया
बैग लावारिस था. ऐसे में सबसे पहले आरपीएफ ने एचएचएमडी से इसकी जांच की. इस बीच स्टेशन पर इसको लेकर लगातार अनाउंसमेंट भी किए जा रहे थे. जब कोई इस बैग को लेने नहीं आया. तब इसमें लैपटॉप, मोबाईल, बुकलेट समेत कई चीज़ें थीं. इसी बैंक में मौजूद विजिटिंग कार्ड के जरिए आरपीएफ ने बैग के असल मालिक की पहचान की.

rpf displays honesty work on new delhi railway station
RPF की ईमानदारी को सलाम

बैग में 23 लाख की कीमत के सामान थे
यात्री की पहचान डॉक्टर चक्रधर के नाम से हुई. इन्होंने बताया कि वो जयपुर के किसी अस्पताल जा रहे थे और अपना बैग स्टेशन परिसर में भूल गए. तब उन्होंने सामान की जांच की और इस बात की पुष्टि की कि सारा सामान सही सलामत है. बताया गया कि बैग में मौजूद सामान की कुल कीमत 23.07 लाख रुपये थी.

Intro:नई दिल्ली:
नई दिल्ली स्टेशन आरपीएफ ने एक बार फिर काबिल-ए-तारीफ काम किया है. यहां फोर्स ने न सिर्फ खोए हुए सामान के असल मालिक को ढूंढना बल्कि उससे संपर्क कर सामान वापस लौटाया भी. गौर करने वाली बात है कि इस बैग में जो सामान था उसकी कीमत ₹23 लाख से भी ज्यादा थी.Body:दरअसल, पूरा मामला बीते मंगलवार का है. ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल गोविंद को स्टेशन के मेन हॉल में एक लावारिस बैग पड़ा हुआ मिला था. मामला गंभीर था लिहाजा, इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन के इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को दी गई और यहां से आरपीएफ की कार्यवाही शुरू हुई.

बैग लावारिस था. ऐसे में सबसे पहले आरपीएफ ने एचएचएमडी से इसकी जांच की. इस बीच स्टेशन पर इसको लेकर लगातार अनाउंसमेंट भी किए जा रहे थे. जब कोई इस बैग को लेने नहीं आया तब इसमें लैपटॉप, मोबाइल, बुकलेट समेत कई चीज़ें थीं. इसी बैंक में मौजूद विजिटिंग कार्ड के जरिए आरपीएफ ने बैग के असल मालिक की पहचान की. Conclusion:यात्री की पहचान डॉक्टर चक्रधर के नाम से हुई. इन्होंने बताया कि वो जयपुर के किसी अस्पताल जा रहे थे और अपना बैग स्टेशन परिसर में भूल गए तब. उन्होंने सामान की जांच की और इस बात की पुष्टि की कि सारा सामान सही सलामत है. बताया गया कि बैग में मौजूद सामान की कुल कीमत 23.07 लाख रुपये थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.