ETV Bharat / state

दिल्ली में तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, कई फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट, 21 जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना - Delhi weather

राजधानी दिल्ली में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. बीती रात से तेज आंधी के चलते जगह-जगह कई पेड़ गिरने की सूचना मिली. इस कारण लोगों को सुबह ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. वहीं कई फ्लाइट को अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 1:22 PM IST

दिल्ली में बारिश के कारण 21 जगहों के पेड़ गिरे

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. जिसकी वजह से कई जगहों पर सड़क पर पेड़ गिरने की खबरें भी आ रही हैं. इतना ही नहीं कई फ्लाइटों को डाइवर्ट भी कर दिया गया है. दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में तेज हवाओं और आंधी के बाद सड़क पर पेड़ टूट कर गिर गए.

राजधानी में शनिवार सुबह से तेज हवाओं के साथ ही मूसलाधार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहे हैं. वहीं, खराब मौसम के कारण लो विजिबिलिटी की वजह से विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अचानक से बदले मौसम के बाद कई हिस्सों में काफी तेज बारिश भी देखी जा रही है. 40 से 50 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं और कई जगह पर तेज बारिश और आंधी के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी फेल हो गई है. हालांकि जहां दिल्लीवासियों को एक तरफ रिमझिम बारिश से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक जैसी व्यवस्थाओं से लोगों को सामना करना पड़ रहा है.

फ्लाइट को लेकर एयरलाइंस कंपनी से संपर्क करेंः इंदिरा गांधी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि उड़ान के संबंध में जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें. खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स के संचालन में बाधा आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, इस वक्त दिल्ली-एनसीआर से बादलों का एक समूह गुजर रहा है, जिसकी वजह से अगले आने वाले 2 घंटों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव
भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव

उमस भरी गर्मी से मिली राहतः वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है और दिल्लीवालों को पिछले कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हुआ है और इस तरह का मौसम अगले 1 से 2 दिनों तक बना रह सकता है. बता दें, मई के पहले सप्ताह से दिल्ली में पारा लगातार बढ़ता जा रहा था और कई इलाकों में तो 40 डिग्री से तापमान अधिक हो रहा था. इसकी वजह से लोग काफी परेशान थे, लेकिन मौसम में आए इस बदलाव की वजह से लोगों को काफी राहत मिली है.

पश्चिम विहार इलाके में मकान का एक हिस्सा गिराः पश्चिम विहार इलाके के ज्वाला हेड़ी में तेज हवाओं के चलने और भारी बारिश के कारण एक मकान का काफी बड़ा हिस्सा टूट कर गिर पड़ा. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दरअसल यह बिल्डिंग मुख्य रोड के साथ ही बनी हुई है और अमूमन हादसे के वक्त काफी लोगों की आवाजाही रहती है. लेकिन बारिश के कारण जिस वक्त हादसा हुआ वहां से कोई नहीं था. तभी भरभरा कर बिल्डिंग का काफी बड़ा हिस्सा जमीन पर आ गिरा. हादसा शनिवार सुबह 9 बजे की है.

ये भी पढ़ेंः Champa Gali: कलाकारों के हुनर से गुलजार है सैदुलाजाब गांव की चंपा गली

दिल्ली के 21 जगहों पर पेड़ गिरने की कॉल मिलीः वहीं, दिल्ली के लगभग हर हिस्से में आंधी के कारम सुबह पेड़ गिरे देखे गए. इसमें से अकेले फायर कंट्रोल रूम को 21 जगहों पर पेड़ गिरने की कॉल मिली. यमुनापार इलाके में लगभग आधा दर्जन जगहों पर पेड़ गिरे हैं. साउथ दिल्ली में और बाहरी दिल्ली इलाके में भी पेड़ गिरने की सूचना मिली. इन जगहों पर कॉल मिलने के बाद वहां पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और सड़क पर गिरे पर को हटाकर सड़क किनारे करवाया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली में बारिश के कारण 21 जगहों के पेड़ गिरे

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. जिसकी वजह से कई जगहों पर सड़क पर पेड़ गिरने की खबरें भी आ रही हैं. इतना ही नहीं कई फ्लाइटों को डाइवर्ट भी कर दिया गया है. दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में तेज हवाओं और आंधी के बाद सड़क पर पेड़ टूट कर गिर गए.

राजधानी में शनिवार सुबह से तेज हवाओं के साथ ही मूसलाधार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहे हैं. वहीं, खराब मौसम के कारण लो विजिबिलिटी की वजह से विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अचानक से बदले मौसम के बाद कई हिस्सों में काफी तेज बारिश भी देखी जा रही है. 40 से 50 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं और कई जगह पर तेज बारिश और आंधी के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी फेल हो गई है. हालांकि जहां दिल्लीवासियों को एक तरफ रिमझिम बारिश से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक जैसी व्यवस्थाओं से लोगों को सामना करना पड़ रहा है.

फ्लाइट को लेकर एयरलाइंस कंपनी से संपर्क करेंः इंदिरा गांधी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि उड़ान के संबंध में जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें. खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स के संचालन में बाधा आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, इस वक्त दिल्ली-एनसीआर से बादलों का एक समूह गुजर रहा है, जिसकी वजह से अगले आने वाले 2 घंटों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव
भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव

उमस भरी गर्मी से मिली राहतः वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है और दिल्लीवालों को पिछले कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हुआ है और इस तरह का मौसम अगले 1 से 2 दिनों तक बना रह सकता है. बता दें, मई के पहले सप्ताह से दिल्ली में पारा लगातार बढ़ता जा रहा था और कई इलाकों में तो 40 डिग्री से तापमान अधिक हो रहा था. इसकी वजह से लोग काफी परेशान थे, लेकिन मौसम में आए इस बदलाव की वजह से लोगों को काफी राहत मिली है.

पश्चिम विहार इलाके में मकान का एक हिस्सा गिराः पश्चिम विहार इलाके के ज्वाला हेड़ी में तेज हवाओं के चलने और भारी बारिश के कारण एक मकान का काफी बड़ा हिस्सा टूट कर गिर पड़ा. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दरअसल यह बिल्डिंग मुख्य रोड के साथ ही बनी हुई है और अमूमन हादसे के वक्त काफी लोगों की आवाजाही रहती है. लेकिन बारिश के कारण जिस वक्त हादसा हुआ वहां से कोई नहीं था. तभी भरभरा कर बिल्डिंग का काफी बड़ा हिस्सा जमीन पर आ गिरा. हादसा शनिवार सुबह 9 बजे की है.

ये भी पढ़ेंः Champa Gali: कलाकारों के हुनर से गुलजार है सैदुलाजाब गांव की चंपा गली

दिल्ली के 21 जगहों पर पेड़ गिरने की कॉल मिलीः वहीं, दिल्ली के लगभग हर हिस्से में आंधी के कारम सुबह पेड़ गिरे देखे गए. इसमें से अकेले फायर कंट्रोल रूम को 21 जगहों पर पेड़ गिरने की कॉल मिली. यमुनापार इलाके में लगभग आधा दर्जन जगहों पर पेड़ गिरे हैं. साउथ दिल्ली में और बाहरी दिल्ली इलाके में भी पेड़ गिरने की सूचना मिली. इन जगहों पर कॉल मिलने के बाद वहां पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और सड़क पर गिरे पर को हटाकर सड़क किनारे करवाया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.