नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते वीडियो वायरल होन पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस भेजा है. सत्येंद्र जैन की तरफ से कोर्ट में शिकायत की गई थी कि ईडी को कोई भी साक्ष्य लीक नहीं करना है, उसके बावजूद प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन किया गया है. इस मामले में विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल ने नोटिस जारी कर ईडी से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी.
सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल के अंदर मसाज लेने, अखबार पढ़ने और मिनरल वाटर यूज करने का वीडियो शनिवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी ने वीडियो के सहारे आम आदमी पार्टी पर निशाना साधना शुरू किया और लगातार प्रतिक्रियाएं आने लगी. जिसके बाद सत्येंद्र जैन की तरफ से राउज एवेन्यू कोर्ट में साक्ष्य के पब्लिक डोमेन में आने की शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी खास पार्टी बन गई है, आप ने दिल्ली ही नहीं दिल्ली की राजनीति को भी प्रदूषित कर दिया _ कांग्रेस
जैन की तरफ से दी गई गई शिकायत में आरोप है कि ईडी ने कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन किया और कोर्ट में इस्तेमाल किए गए साक्ष्यों को मीडिया में साझा कर नियमों का उल्लंघन किया है. बता दें सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने जैन पर अपने पद का प्रभाव इस्तेमाल करते हुए जेल में सहूलियतें लेने और मसाज कराने का आरोप लगाया था. इसके संबंध में ईडी ने तिहाड़ जेल की सीसीटीवी फुटेज को कोर्ट में प्रस्तुत किया था. इस मामले में कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के साथ ही दो अन्य आरोपियों अंकुश जैन और वैभव जैन की भी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अब इस मामले में 21 नवंबर को सुनवाई होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप