ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस की लुटेरे के साथ मुठभेड़, गोली लगने से शातिर लुटेरा घायल - सेक्टर 62 के डी पार्क के पास मुठभेड

नोएडा पुलिस और एक लूटेरे के बीच सेक्टर-62 के डी पार्क के पास मुठभेड हो गई. गोली लगने से लूटेरा घायल हो गया है. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के 3 मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, कारतूस समेत एक केटीएम बाइक बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 2:09 PM IST

नोएडा में पुलिस की लुटेरे के साथ मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा जोन के कोतवली 58 पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच सेक्टर-62 के डी पार्क के पास मुठभेड हो गई. इस मुठभेड में शातिर लूटेरा घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने, लूट के 3 मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, कारतूस समेत एक केटीएम बाइक बरामद किया गया है. बदमाश कि पहचान गढ़ी चोखंडी के निवासी अमन यादव के रूप में हुई है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि, "सोमवार रात सेक्टर-58 थाना पुलिस लेबर चौक के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम की नजर बिना नंबर वाले बाइक पर पड़ी. संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन युवक ने बाइक नहीं रोकी और मौके से फरार होने लगा. पुलिस टीम ने भी बाइक सवार का पीछा करना शुरू किया. अपने को घिरता देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया."

यह भी पढ़ें- 149 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल अपराधी को दक्षिण दिल्ली जिले की एएटीएस टीम ने दबोचा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी शातिर लुटेरा है. यह मोबाइल की लूट और चोरी जौसी घटनाओं को अंजाम देता था. बदमाश पर नोएडा के अलावा अन्य जिलों में लगभग 7 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही इसके टीम में शामिल बाकी के सदस्यों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्वरूप नगर से लापता 9 वर्षीय बच्ची की हत्या का अंदेशा, नहर में तलाश रही पुलिस

नोएडा में पुलिस की लुटेरे के साथ मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा जोन के कोतवली 58 पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच सेक्टर-62 के डी पार्क के पास मुठभेड हो गई. इस मुठभेड में शातिर लूटेरा घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने, लूट के 3 मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, कारतूस समेत एक केटीएम बाइक बरामद किया गया है. बदमाश कि पहचान गढ़ी चोखंडी के निवासी अमन यादव के रूप में हुई है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि, "सोमवार रात सेक्टर-58 थाना पुलिस लेबर चौक के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम की नजर बिना नंबर वाले बाइक पर पड़ी. संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन युवक ने बाइक नहीं रोकी और मौके से फरार होने लगा. पुलिस टीम ने भी बाइक सवार का पीछा करना शुरू किया. अपने को घिरता देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया."

यह भी पढ़ें- 149 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल अपराधी को दक्षिण दिल्ली जिले की एएटीएस टीम ने दबोचा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी शातिर लुटेरा है. यह मोबाइल की लूट और चोरी जौसी घटनाओं को अंजाम देता था. बदमाश पर नोएडा के अलावा अन्य जिलों में लगभग 7 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही इसके टीम में शामिल बाकी के सदस्यों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्वरूप नगर से लापता 9 वर्षीय बच्ची की हत्या का अंदेशा, नहर में तलाश रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.