नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम को साल 2019-20 और 2020-21 के ऑपरेशन के लिए रोड सेफ्टी अवार्ड से नवाजा गया है. विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने डीटीसी एमडी को इस सम्मान से नवाजा.
सहूलियत भरा सफर देने का दावा
इस मौके पर निगम ने यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के साथ-साथ सहूलियत भरा सफर देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का दावा किया. बताया गया कि डीटीसी अर्बन श्रेणी की परिवहन व्यवस्थाओं में सबसे सुरक्षित व्यवस्था है. यहां रोजाना हजारों लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं. इन सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाते हुए निगम ने इस पुरस्कार को हासिल किया है.
ये भी पढ़ें:-नागरिकों को उपद्रवियों से सुरक्षा देना पुलिस का कर्तव्य : शाह
गौरतलब है कि दिल्ली परिवहन निगम दिल्ली में आवाजाही के लिए बेहतर विकल्पों में से एक है. इसके बेड़े में करीब 4 हजार बसें हैं. जल्दी ही 1 हजार नई बसें जोड़ने का दावा किया जा रहा है.