नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को आर्थिक मदद के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल का स्टाफ आगे आया है. इस कड़ी में उन्होंने एक दिन की सैलरी मिलाकर परिवार को आर्थिक मदद दी है. इस बाबत शुक्रवार को आरएमएल की ओर से 55 लाख रुपये का चेक सीआरपीएफ वेलफेयर फण्ड को सौपा गया है.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेंट बीएस तिवारी ने बताया कि जिस तरीके से पुलवामा में आतंकवादियों की ओर से सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया गया था. वह बेहद ही शर्मनाक और दुखद घटना थी.
जिसके बाद शहीद हुए जवानों के परिवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सभी स्टाफ ने एक दिन की सैलरी अपनी ओर से दी है. उन्होंने बताया कि परिवार का जो दुख है.
उसको हम पूरा तो नहीं कर सकते लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक होने के चलते हम परिवार को आर्थिक मदद जरुर दे सकते हैं. इसी कड़ी में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सभी स्टाफ मेंबर्स ने अपनी एक दिन की सैलरी इकट्ठी की है, जिसके बाद 55 लाख 18 हजार रुपये जमा किए गए.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल की ओर से सीआरपीएफ वेलफेयर फंड एसोसिएशन को आर्थिक मदद का चेक सौंप दिया गया है. इसके बाद परिवार को आर्थिक मदद अब मिल सकेगी.