नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड एम्प्लॉय वेलफेयर एसोसिएशन ने सेंटर फर्स्ट साइट ने मिलकर हेल्थ टॉक सेशन का आयोजन किया है. जिसमें रिटायर्ड एम्प्लॉयज को कैटरेक्ट और ग्लूकोमा (आँख से संबंधी) जैसी खतरनाक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई.
कैटरेक्ट और ग्लूकोमा से जुड़ी जानकारी दी गई
इसमें टॉक सेशन में सभी एम्प्लॉयज को कैटरेक्ट और ग्लूकोमा जैसी खतरनाक बीमारियों के लक्षण, बचाव के बारे में बताया गया. इसके साथ ही भारत में उपलब्ध इन बीमारियों के इलाज के बारे में बताते हुए, डॉक्टरों की ओर से सेशन में इन बीमारियों की सभी संभावनाओं का जिक्र किया गया.
डॉक्टर्स ने हर पहलू पर चर्चा की
डॉक्टरों के मुताबिक अगर समय रहते ही इन बीमारियों का सही उपचार किया जाये. तो इंसान की जान बच सकती है. इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स ने लोगों का उपचार करते हुए प्रेजेंटेशन वीडियो दिखाया और लोगों को बीमारियों के बारे में बेहतर जानकारी देने के लिए उसके हर पहलू पर चर्चा की.
रिटायर्ड एम्प्लॉयज के लिए कार्यक्रम
कार्यक्रम में आये सभी रिटायर्ड एम्प्लॉयज ने इग्नू रीवा को इस हेल्थ टॉक सेशन के लिए धन्यवाद किया, जिसके बाद इग्नू रीवा ने लोगों को बताया कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.