ETV Bharat / state

नोएडा: रिटायर्ड अधिकारी के साथ नौकर ने की मारपीट, घर से लाखों का सामान लेकर हुआ फरार

Retired officer assaulted: नोएडा में रिटायर्ड अधिकारी के साथ मारपीट कर नौकर लाखों का सामान लेकर घर से फरार हो गया. आरोपी नौकर के खिलाफ सेक्टर 113 थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

रिटायर्ड अधिकारी के साथ नौकर ने की मारपीट
रिटायर्ड अधिकारी के साथ नौकर ने की मारपीट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक रिटायर्ड अधिकारी के साथ उनके ही नौकर ने मारपीट की. साथ ही नौकर अधिकारी के घर से लाखों रुपए की कीमती समान, नगदी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर परिजनों ने रिटायर्ड अधिकारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सेक्टर 113 थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित के बेटे ने बताया कि उनके पिता राजकुमार महागुन मॉडर्न सोसाइटी में ही एक अन्य फ्लैट में उनके भाई, भाभी और मां के साथ रहते हैं. पीड़ित के अनुसार, 27 दिसंबर को उनकी मां उनके घर आई थी. पिता घर पर अकेले थे. इस दौरान नौकर घर पर था. शाम 6:30 बजे करीब उनके पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उनके पिता घर में बेहोश पड़े हैं. उन्होंने बताया कि जब वे लोग घर पर आए तो देखा कि उनके पिता के नाक से खून बह रहा था, और उनके शरीर पर चोट के निशान थे.

वहीं, घर का नौकर उनकी माताजी का पर्स, व अन्य सामान लेकर फरार हो गया था. गंभीर घायल में पीड़ित को उपचार के लिए सेक्टर 62 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीड़ित के अनुसार, घरेलू नौकर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी लेकर भागा है. पीड़ित बिहार सरकार में अधिकारी थे. वहां से रिटायर्ड होने के बाद नोएडा आकर परिवार के साथ रह रहे हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आरोपी नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी नौकर पिछले कई साल से उनके घर पर रहा था. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है.

घर में घुसकर चोर ने किया चोरी का प्रयास: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 के आई- ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर अज्ञात चोर ने चोरी का प्रयास किया. जब चोर चोरी का प्रयास कर रहे थे, उसी समय पीड़ित की पोती जाग गई, तथा उन्होंने शोर मचा दिया. शिकायतकर्ता अशोक अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनके घर में एक चोर घुसा. उसने पहली मंजिल पर स्थित अलमारी से पांच जूता और पेचकश चोरी किया. उसके बाद दूसरी मंजिल पर चोरी करने गया, वहां पर उनकी पोती निशा सो रही थी. निशा चोर के घर में घुसने की आवाज सुनकर उठ गई, तथा उन्होंने शोर मचा दिया. पीड़ित के अनुसार शोर सुनकर कर चोर भाग गया. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक रिटायर्ड अधिकारी के साथ उनके ही नौकर ने मारपीट की. साथ ही नौकर अधिकारी के घर से लाखों रुपए की कीमती समान, नगदी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर परिजनों ने रिटायर्ड अधिकारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सेक्टर 113 थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित के बेटे ने बताया कि उनके पिता राजकुमार महागुन मॉडर्न सोसाइटी में ही एक अन्य फ्लैट में उनके भाई, भाभी और मां के साथ रहते हैं. पीड़ित के अनुसार, 27 दिसंबर को उनकी मां उनके घर आई थी. पिता घर पर अकेले थे. इस दौरान नौकर घर पर था. शाम 6:30 बजे करीब उनके पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उनके पिता घर में बेहोश पड़े हैं. उन्होंने बताया कि जब वे लोग घर पर आए तो देखा कि उनके पिता के नाक से खून बह रहा था, और उनके शरीर पर चोट के निशान थे.

वहीं, घर का नौकर उनकी माताजी का पर्स, व अन्य सामान लेकर फरार हो गया था. गंभीर घायल में पीड़ित को उपचार के लिए सेक्टर 62 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीड़ित के अनुसार, घरेलू नौकर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी लेकर भागा है. पीड़ित बिहार सरकार में अधिकारी थे. वहां से रिटायर्ड होने के बाद नोएडा आकर परिवार के साथ रह रहे हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आरोपी नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी नौकर पिछले कई साल से उनके घर पर रहा था. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है.

घर में घुसकर चोर ने किया चोरी का प्रयास: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 के आई- ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर अज्ञात चोर ने चोरी का प्रयास किया. जब चोर चोरी का प्रयास कर रहे थे, उसी समय पीड़ित की पोती जाग गई, तथा उन्होंने शोर मचा दिया. शिकायतकर्ता अशोक अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनके घर में एक चोर घुसा. उसने पहली मंजिल पर स्थित अलमारी से पांच जूता और पेचकश चोरी किया. उसके बाद दूसरी मंजिल पर चोरी करने गया, वहां पर उनकी पोती निशा सो रही थी. निशा चोर के घर में घुसने की आवाज सुनकर उठ गई, तथा उन्होंने शोर मचा दिया. पीड़ित के अनुसार शोर सुनकर कर चोर भाग गया. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.