ETV Bharat / state

गाजियाबाद में जमीन को लेकर अपने ही रिश्तेदार को बनाया बंधक, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - relative kidnapped their own relative

गाजियाबाद में एक जमीन के टुकड़े को लेकर एक रिश्तेदार द्वारा अपने दूसरे रिश्तेदार का अपहरण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर जांच शुरू कर पीड़ित को बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान मोहन पाल उर्फ मिर्ची के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 11:12 AM IST

जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में जमीन के विवाद में एक रिश्तेदार ने दूसरे रिश्तेदार का अपहरण कर लिया है और उसे मेरठ के एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर बंद कर दिया. पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस की चार टीमें हरकत में आई और अगवा किए गए व्यक्ति को उस निर्माणाधीन बिल्डिंग से बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

3 तारीख को अपहरण का दर्ज हुआ था केस

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर 3 तारीख को एक अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. ऊषा नाम की महिला ने सूचना दी थी कि उनके पति मंगतराम को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है, जिसके बाद पुलिस की 4 टीमें गठित की गई और सीसीटीवी फुटेज के अलावा सर्विलांस टीम को एक्टिवेट किया गया. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बीती रात मंगतराम को मेरठ के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से बरामद कर लिया और मोहन पाल उर्फ मिर्ची नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. बता दें कि मोहन पाल उर्फ मिर्ची और मंगतराम आपस में रिश्तेदार हैं, लेकिन इनके बीच में एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि इसी के चलते मिर्ची ने मंगतराम का अपहरण किया था, जिसमें उसके एक साथी जितेंद्र ने भी उसका साथ दिया था.

संपत्ति के लिए रिश्ते दांव पर

दिल्ली एनसीआर से आमतौर पर इस तरह की खबरें आती रहती हैं, जिसमें मामूली बात पर लोग एक दूसरे का खून बहाते हैं. अब तो यह मामले हद पार करने लगे हैं. संपत्ति के लिए लोग अपने ही रिश्तों को कलंकित कर रहे हैं. यह मामला भी कुछ ऐसा ही है जमीन के एक विवाद में मोहन पाल उर्फ मिर्ची ने अपने ही रिश्तेदार का अपहरण करके रिश्ते को भी कलंकित कर दिया है. वहीं, पुलिस का दावा है कि इस मामले में जब जांच की गई तो मिर्ची का अपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है. वह पहले भी रंगदारी के मामले में आरोपित है. हालांकि राहत की बात यह है कि मंगतराम को सकुशल बरामद कर लिया गया है, जिससे उसकी पत्नी ने राहत की सांस ली है. वहीं, अगर वक्त रहते बरामदगी नहीं होती तो कई तरह की अनहोनी की आशंका लगातार बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें: Dope Test : दीपा ने कहा अनजाने में लिया प्रतिबंधित पदार्थ, निलंबन किया स्वीकार

जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में जमीन के विवाद में एक रिश्तेदार ने दूसरे रिश्तेदार का अपहरण कर लिया है और उसे मेरठ के एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर बंद कर दिया. पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस की चार टीमें हरकत में आई और अगवा किए गए व्यक्ति को उस निर्माणाधीन बिल्डिंग से बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

3 तारीख को अपहरण का दर्ज हुआ था केस

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर 3 तारीख को एक अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. ऊषा नाम की महिला ने सूचना दी थी कि उनके पति मंगतराम को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है, जिसके बाद पुलिस की 4 टीमें गठित की गई और सीसीटीवी फुटेज के अलावा सर्विलांस टीम को एक्टिवेट किया गया. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बीती रात मंगतराम को मेरठ के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से बरामद कर लिया और मोहन पाल उर्फ मिर्ची नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. बता दें कि मोहन पाल उर्फ मिर्ची और मंगतराम आपस में रिश्तेदार हैं, लेकिन इनके बीच में एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि इसी के चलते मिर्ची ने मंगतराम का अपहरण किया था, जिसमें उसके एक साथी जितेंद्र ने भी उसका साथ दिया था.

संपत्ति के लिए रिश्ते दांव पर

दिल्ली एनसीआर से आमतौर पर इस तरह की खबरें आती रहती हैं, जिसमें मामूली बात पर लोग एक दूसरे का खून बहाते हैं. अब तो यह मामले हद पार करने लगे हैं. संपत्ति के लिए लोग अपने ही रिश्तों को कलंकित कर रहे हैं. यह मामला भी कुछ ऐसा ही है जमीन के एक विवाद में मोहन पाल उर्फ मिर्ची ने अपने ही रिश्तेदार का अपहरण करके रिश्ते को भी कलंकित कर दिया है. वहीं, पुलिस का दावा है कि इस मामले में जब जांच की गई तो मिर्ची का अपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है. वह पहले भी रंगदारी के मामले में आरोपित है. हालांकि राहत की बात यह है कि मंगतराम को सकुशल बरामद कर लिया गया है, जिससे उसकी पत्नी ने राहत की सांस ली है. वहीं, अगर वक्त रहते बरामदगी नहीं होती तो कई तरह की अनहोनी की आशंका लगातार बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें: Dope Test : दीपा ने कहा अनजाने में लिया प्रतिबंधित पदार्थ, निलंबन किया स्वीकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.