ETV Bharat / state

Jobs in Delhi: सफदरजंग अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के पद पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल में 3 साल के अनुबंध पर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की 470 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. आइए जानते हैं क्या हैं इसके लिए योग्यता और आवेदन की प्रक्रिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 12:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के एक बड़े अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में रेजीडेंट डॉक्टर्स की भर्ती निकली है. ऐसा काफी समय बाद हुआ है. बता दें कि वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं. एम्स के बाद दूसरे बड़े अस्पताल में इसकी गिनती होती है. इस बार सफदरजंग अस्पताल ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की 470 पदों पर 39 अलग-अलग विभागों में भर्तियां निकली हैं. इनके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 शाम तीन बजे तक है.

अस्पताल के अकादमिक क्षेत्र के प्रभारी सीएमओ डॉ मुकेश नागर ने बताया कि एक उम्मीदवार एक विभाग के लिए एक ही आवेदन भेज सकता है. अगर वह अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग आवेदन भेजता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा. आवेदन भेजने के लिए अस्पताल द्वारा जारी 7 पेज के फॉर्मेट में ही आवेदन करना है.

डॉ. नगर ने बताया कि आवेदन करने से पहले आवेदक को भर्ती के सभी नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए. उसके बाद अगर वह सभी शर्तों को पूरा करता है, तभी आवेदन करना चाहिए. अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में सबसे अधिक पदों पर भर्ती निकली है. अस्पताल द्वारा एक खाली पद पर प्रारंभिक रूप से तीन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. फिर उनमें से एक व्यक्ति का अंतिम रूप से चयन होगा. अस्पताल में मेडिसिन, एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजी, गायनी, सीटीवीएस, यूरोलॉजी, सायकेट्री सहित सभी प्रमुख विभागों में भर्ती होनी है. ये भर्तियां 3 साल के अनुबंध पर होनी है।

आवेदक के लिए उम्र सीमा
सामान्य और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है. अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 48 वर्ष है.

आवेदन की फीस
सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है. अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

आवेदन कहां भेजें
आवेदकों को अपना आवेदन चिकित्सा अधीक्षक वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग हॉस्पिटल, डायरी और डिस्पैच विभाग में 31 अगस्त 2023 शाम 3:00 बजे तक भेजना अनिवार्य है. उम्मीदवार खुद जाकर या डाक द्वारा भी आवेदन भेज सकते हैं.

वेतनमान
सीनियर रेजिडेंट के पद पर नियुक्त डॉक्टर को 67 हजार 700 रुपए प्रतिमाह वेतन और भारत सरकार के सातवें वेतन आयोग द्वारा मान्य सभी भत्ते और सुविधाएं मिलेंगी.

आवश्यक योग्यता
सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमबीबीएस, बीडीएस के साथ पीजी डिग्री नेशनल मेडिकल कमिशन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए. इसके अलावा डीएनबी डिप्लोमा वाले डॉक्टर भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार का दिल्ली मेडिकल काउंसिल या दिल्ली डेंटल काउंसिल में पंजीकरण होना अनिवार्य है. जिन उम्मीदवारों का दिल्ली मेडिकल काउंसिल या डेंटल काउंसिल में पंजीकरण नहीं है, वे पंजीकरण के लिए आवेदन करने के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

चयन की प्रक्रिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा और उनकी योग्यता के सारे प्रमाण पत्रों का असेसमेंट करने के बाद एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर चयन होगा. लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. सही उत्तर के लिए एक अंक और गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. लिखित परीक्षा का समय एक घंटे का होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा व अन्य प्रक्रिया की तारीख तय की जाएगी. अधिक खाली जगहों वाले विभागों में खाली पदों की संख्या नीचे दी गई सूची के अनुसार है. इनके अलावा बाकी अन्य विभागों में 10 से 15 खाली पद हैं.

प्रमुख विभाग में खाली पदों की संख्याः

विभाग का नामखाली पदों की संख्या
एनेस्थीसिया117
न्यूरो सर्जरी29
मेडिसिन 27
एसआईआर आर्थो27
सीटीवीएस20
पीडियाट्रिक19
न्यूरोलॉजी18
सर्जरी17
रेडियोलॉजी16
गायनो15

ये भी पढ़ेंः

  1. Jobs in Delhi: सरकारी नौकरी चाहिए तो म्यूजिक टीचर से लेकर इन पदों पर हो रही है भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन
  2. DU Jobs: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 9 विभागों में 57 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें क्या है प्रक्रिया और योग्यता

नई दिल्ली: दिल्ली के एक बड़े अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में रेजीडेंट डॉक्टर्स की भर्ती निकली है. ऐसा काफी समय बाद हुआ है. बता दें कि वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं. एम्स के बाद दूसरे बड़े अस्पताल में इसकी गिनती होती है. इस बार सफदरजंग अस्पताल ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की 470 पदों पर 39 अलग-अलग विभागों में भर्तियां निकली हैं. इनके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 शाम तीन बजे तक है.

अस्पताल के अकादमिक क्षेत्र के प्रभारी सीएमओ डॉ मुकेश नागर ने बताया कि एक उम्मीदवार एक विभाग के लिए एक ही आवेदन भेज सकता है. अगर वह अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग आवेदन भेजता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा. आवेदन भेजने के लिए अस्पताल द्वारा जारी 7 पेज के फॉर्मेट में ही आवेदन करना है.

डॉ. नगर ने बताया कि आवेदन करने से पहले आवेदक को भर्ती के सभी नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए. उसके बाद अगर वह सभी शर्तों को पूरा करता है, तभी आवेदन करना चाहिए. अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में सबसे अधिक पदों पर भर्ती निकली है. अस्पताल द्वारा एक खाली पद पर प्रारंभिक रूप से तीन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. फिर उनमें से एक व्यक्ति का अंतिम रूप से चयन होगा. अस्पताल में मेडिसिन, एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजी, गायनी, सीटीवीएस, यूरोलॉजी, सायकेट्री सहित सभी प्रमुख विभागों में भर्ती होनी है. ये भर्तियां 3 साल के अनुबंध पर होनी है।

आवेदक के लिए उम्र सीमा
सामान्य और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है. अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 48 वर्ष है.

आवेदन की फीस
सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है. अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

आवेदन कहां भेजें
आवेदकों को अपना आवेदन चिकित्सा अधीक्षक वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग हॉस्पिटल, डायरी और डिस्पैच विभाग में 31 अगस्त 2023 शाम 3:00 बजे तक भेजना अनिवार्य है. उम्मीदवार खुद जाकर या डाक द्वारा भी आवेदन भेज सकते हैं.

वेतनमान
सीनियर रेजिडेंट के पद पर नियुक्त डॉक्टर को 67 हजार 700 रुपए प्रतिमाह वेतन और भारत सरकार के सातवें वेतन आयोग द्वारा मान्य सभी भत्ते और सुविधाएं मिलेंगी.

आवश्यक योग्यता
सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमबीबीएस, बीडीएस के साथ पीजी डिग्री नेशनल मेडिकल कमिशन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए. इसके अलावा डीएनबी डिप्लोमा वाले डॉक्टर भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार का दिल्ली मेडिकल काउंसिल या दिल्ली डेंटल काउंसिल में पंजीकरण होना अनिवार्य है. जिन उम्मीदवारों का दिल्ली मेडिकल काउंसिल या डेंटल काउंसिल में पंजीकरण नहीं है, वे पंजीकरण के लिए आवेदन करने के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

चयन की प्रक्रिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा और उनकी योग्यता के सारे प्रमाण पत्रों का असेसमेंट करने के बाद एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर चयन होगा. लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. सही उत्तर के लिए एक अंक और गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. लिखित परीक्षा का समय एक घंटे का होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा व अन्य प्रक्रिया की तारीख तय की जाएगी. अधिक खाली जगहों वाले विभागों में खाली पदों की संख्या नीचे दी गई सूची के अनुसार है. इनके अलावा बाकी अन्य विभागों में 10 से 15 खाली पद हैं.

प्रमुख विभाग में खाली पदों की संख्याः

विभाग का नामखाली पदों की संख्या
एनेस्थीसिया117
न्यूरो सर्जरी29
मेडिसिन 27
एसआईआर आर्थो27
सीटीवीएस20
पीडियाट्रिक19
न्यूरोलॉजी18
सर्जरी17
रेडियोलॉजी16
गायनो15

ये भी पढ़ेंः

  1. Jobs in Delhi: सरकारी नौकरी चाहिए तो म्यूजिक टीचर से लेकर इन पदों पर हो रही है भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन
  2. DU Jobs: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 9 विभागों में 57 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें क्या है प्रक्रिया और योग्यता
Last Updated : Aug 26, 2023, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.