ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल, लिस्ट में नेता से लेकर इंस्पेक्टर तक का रेट

ग्रेटर नोएडा के जेवर पुलिस स्टेशन की कथित उगाई लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डीसीपी शाद मिया खां ने मामले में एक चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. वायरल लिस्ट में बीजेपी नेता, पत्रकार, सिपाही, दरोगा और इंस्पेक्टर तक के नाम शामिल है.

नोएडा पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल
नोएडा पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 9:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो बॉलीवुड फिल्म पुलिसगिरी की याद दिला रही है. फिल्म में अभिनेता संजय दत्त डीसीपी का किरदार निभा रहे थे. इस फिल्म में एक थाने की पुलिस ने बदमाशों से पॉकेटमारी से लेकर चोरी, डकैती, हफ्ता आदि तक के वसूली लिस्ट तय कर रखे थे. ठीक वैसा ही ग्रेटर नोएडा में जेवर पुलिस स्टेशन की कथित तौर पर एक वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद गौतम बुध नगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी शाद मिया खां को मामले की जांच सौंपी. जांच रिपोर्ट में क्या सच्चाई निकली, इसको गोपनीय रखा गया है. जबकि, संबंधित थाने के एक चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

चौकी इंचार्ज सस्पेंड: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में 27 थाने हैं. जेवर थाने की एक उगाही लिस्ट में अधिकारियों के ड्राइवर, एसीपी ऑफिस, डायल 112, भाजपा नेता, थाना प्रभारी सहित अन्य लोगों द्वारा सट्टे वाले से पैसे का जिक्र किया गया है. सोशल मीडिया पर पुलिस के रेट लिस्ट वायरल होने के साथ ही उच्च अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले की जांच डीसीपी शाद मियां खान को सौंप दी गई. मामले की जांच करते हुए डीसीपी द्वारा जेवर कोतवाली पुलिस स्टेशन के नीमका चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर लाखन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. मामले की अन्य जानकारी के लिए जांच अभी प्रचलित रखी गई है.

रिश्वत लेने के आरोप में कई लोगों पर हो चुकी कार्रवाई: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी 2020 में बनाई गई. इन वर्षों में देखा जाए तो कमिश्नरी में कई पुलिसकर्मी रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए हैं. जिसमें ग्रेटर नोएडा के जारचा थाने पर सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह द्वारा 30000 रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया था, जिसे एंटी करप्शन मेरठ की टीम ने गिरफ्तार किया था. वहीं दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 थाने का सामने आया, जहां सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह के द्वारा 4 लाख रुपए एक मामले में रिश्वत लिया था. जिसे एंटी करप्शन टीम मेरठ द्वारा पकड़ा गया. वहीं अब ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना का मामला सामने आया, जहां नीमका चौकी इंचार्ज लाखन सिंह को सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime in Delhi: लाजपतनगर हत्या मामले का वांटेड गिरफ्तार, 5 साल बाद क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
  2. Delhi Police: 65 साल का बुजुर्ग निकला केशवपुरम डकैती मामले का मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो बॉलीवुड फिल्म पुलिसगिरी की याद दिला रही है. फिल्म में अभिनेता संजय दत्त डीसीपी का किरदार निभा रहे थे. इस फिल्म में एक थाने की पुलिस ने बदमाशों से पॉकेटमारी से लेकर चोरी, डकैती, हफ्ता आदि तक के वसूली लिस्ट तय कर रखे थे. ठीक वैसा ही ग्रेटर नोएडा में जेवर पुलिस स्टेशन की कथित तौर पर एक वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद गौतम बुध नगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी शाद मिया खां को मामले की जांच सौंपी. जांच रिपोर्ट में क्या सच्चाई निकली, इसको गोपनीय रखा गया है. जबकि, संबंधित थाने के एक चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

चौकी इंचार्ज सस्पेंड: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में 27 थाने हैं. जेवर थाने की एक उगाही लिस्ट में अधिकारियों के ड्राइवर, एसीपी ऑफिस, डायल 112, भाजपा नेता, थाना प्रभारी सहित अन्य लोगों द्वारा सट्टे वाले से पैसे का जिक्र किया गया है. सोशल मीडिया पर पुलिस के रेट लिस्ट वायरल होने के साथ ही उच्च अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले की जांच डीसीपी शाद मियां खान को सौंप दी गई. मामले की जांच करते हुए डीसीपी द्वारा जेवर कोतवाली पुलिस स्टेशन के नीमका चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर लाखन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. मामले की अन्य जानकारी के लिए जांच अभी प्रचलित रखी गई है.

रिश्वत लेने के आरोप में कई लोगों पर हो चुकी कार्रवाई: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी 2020 में बनाई गई. इन वर्षों में देखा जाए तो कमिश्नरी में कई पुलिसकर्मी रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए हैं. जिसमें ग्रेटर नोएडा के जारचा थाने पर सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह द्वारा 30000 रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया था, जिसे एंटी करप्शन मेरठ की टीम ने गिरफ्तार किया था. वहीं दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 थाने का सामने आया, जहां सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह के द्वारा 4 लाख रुपए एक मामले में रिश्वत लिया था. जिसे एंटी करप्शन टीम मेरठ द्वारा पकड़ा गया. वहीं अब ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना का मामला सामने आया, जहां नीमका चौकी इंचार्ज लाखन सिंह को सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime in Delhi: लाजपतनगर हत्या मामले का वांटेड गिरफ्तार, 5 साल बाद क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
  2. Delhi Police: 65 साल का बुजुर्ग निकला केशवपुरम डकैती मामले का मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार
Last Updated : Aug 18, 2023, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.