ETV Bharat / state

Corona Virus: वैक्सीन का असर समय के साथ खत्म हो रहा, इसलिए संक्रमण बढ़ाः डॉ. राम एस उपाध्याय - decrease in effect of the vaccine

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या इन दिनों तेजी से बढ़ रही है. इसका कारण ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. राम एस उपाध्याय ने बताया है. उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए लोगों ने जो वैक्सीन लिया था, उससे शरीर में एंटीबॉडी बनी थी, समय के साथ उसका प्रभाव खत्म हो गया है. वैक्सीन से बनी इम्युनिटी का प्रोटेक्शन इंडेक्स नीचे आने से लोग संक्रमित हो रहे हैं.

A
A
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 12:08 PM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को देशभर में कोरोना के 1890 मामले सामने आएं हैं. तो वहीं, दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में शनिवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते एक दिन में कोरोना के 139 नए मामले सामने आए हैं. इस समय देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या बढ़कर 9433 हो गई है. यानी इन सब मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 2208 लोग संक्रमित पाए गए थे.

कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र में H3N2 के मामले, पश्चिम बंगाल, झारखंड में एडिनो वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद कोरोना के मामले में जो बढ़ोतरी आई है, इसको लेकर ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक डॉ राम एस उपाध्याय कहते हैं कि जो लोग सस्पेक्टेड हैं या तो उनके इम्युनिटी यूनिटी फिट नहीं है या डिसरेगुलेटेड है, उसकी वजह से वह संक्रमित हो रहे हैं. कोविड से बचाव के लिए लोगों ने जो वैक्सीन लिया था, उससे शरीर में एंटीबॉडी बनी थी, समय के साथ उसका प्रभाव खत्म हो गया है. वैक्सीन से बनी इम्युनिटी का प्रोटेक्शन इंडेक्स नीचे आने से लोग संक्रमित हो रहे हैं.

सतर्क रहने की जरूरतः डॉ. उपाध्याय ने कहा कि कोविड के जो वायरस हैं, उसके नए वेरिएंट की अभी जिनोम सीक्वेंसिंग का पता ठीक तरह से नहीं चल पाया है. आने वाले सप्ताह में इसकी जानकारी मिल सकती है. इसमें थोड़ा समय लगेगा. अगर स्पाइक प्रोटीन में ही वायरस का म्यूटेशन होता है, तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है. क्योंकि स्पाइक प्रोटेक्शन के विपरीत ही हम लोगों का वैक्सीन बना था. अभी कोराना से संक्रमित कुछ लोगों में निमोनिया के लक्षण देखने को मिल रहा है, इसलिए लोगों को थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने दो मुख्य कारण बताए जिसकी वजह से अभी संक्रमण दर में कुछ बढ़ोतरी हुई है. पहला, हमलोगों ने जो वैक्सीन ली थी वह एंटीबॉडी आधारित थी. वह हमारे शरीर के प्रोटेक्शन इंडेक्स से नीचे चला गया है. यह दूसरा वायरस का स्वरूप क्या है, यह डिटेक्ट नहीं कर पाए हैं. इसके चलते अभी सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब इसका स्वरूप का पता लग जाएगा, तभी कुछ स्पष्ट तौर से कहा जा सकता है.

हमारा निगरानी ढांचा मजबूतः वहीं, एम्स में मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. नीरज निश्चल का कहना है कि कोरोना और एच3एन2 वायरस की तरह ही एडिनो वायरस भी रेस्पिरेटरी वायरस ही है. पहले न इतनी जांच होती थी और न ही जांच करने के लिए इतनी तकनीक होती थी, जितनी अब है. इसलिए हर तरह के वायरस का अब पता चलने लगा है. लेकिन ये वायरस पहले भी इस सीजन में लोगों को संक्रमित करते रहे हैं.

डॉ. नीरज निश्चल ने कहा कि हमारे बीच कोविड का प्रकोप जारी रह सकता है और कभी-कभार ही मामले बढ़ते रहते हैं. लेकिन डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि अस्पताल में कोरोना मरीजों के भर्ती होने की दर कम है. हम मामलों का पता लगा रहे हैं क्योंकि हमारा निगरानी ढांचा मजबूत है. लेकिन फिर भी हमें कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. कोविड उपयुक्त व्यवहार महत्वपूर्ण है. चूंकि हम पिछले दो-तीन वर्षों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन कर रहे थे. इसलिए इस प्रकार (एच3एन) के संक्रमण भी दब गए. अब लोग कोरोना से बचाव के लिए तय नियमों को भूल रहे हैं और ये संक्रमण फिर से लौट रहे हैं.

डरे नहीं, संक्रमण ज्यादा नहीं बढ़ेगाः मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की पूर्व निदेशक प्रोफेसर एवं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की सलाहकार सदस्य डॉ. सुनीला गर्ग का कहना है कि ये सीजन हमेशा से ही फ्लू का सीजन होता है. इस मौसम में एच3एन2 और एडिनोवायरस के मामले पहले भी आते रहे हैं. लेकिन, जबसे पिछले तीन सालों से कोरोना आया है, तबसे हर तरह के वायरस की चर्चा होने लगी है. अब जब भी फ्लू का सीजन आता है तो कोरोना के मामले बढ़ते हैं और वायरस की चर्चा शुरू हो जाती है. लेकिन अधिकांश लोग वैक्सिनेटेड हैं और लोगों में इम्यूनिटी है. इसलिए संक्रमण ज्यादा नहीं बढ़ेगा.

ये भी पढ़ेंः Corona Cases Increases: नोएडा में 24 घंटे में मिले 12 नए कोरोना मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 38

डॉ. सुनीला ने आगे कहा कोरोना का संक्रमण सात से आठ दिन में ठीक हो जाता है. जबकि एच3एन2 और एडिनोवायरस का संक्रमण ठीक होने में करीब 15 दिन लगते हैं. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. बस कोरोना की तरह बचाव करना चाहिए. बुजुर्गों और बीमारियों से ग्रसित लोगों को फ्लू की वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए. अगर साल में एक बार सभी लोग फ्लू की वैक्सीन लगवाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा. हालांकि, फ्लू की वैक्सीन अभी सिर्फ प्राइवेट तौर पर ही उपलब्ध है, इसलिए बहुत कम लोग ही लगवा पाते हैं. सरकार को इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का हिस्सा बनाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Sushma Swaraj की बेटी बांसुरी की राजनीति में एंट्री, ललित मोदी को पासपोर्ट बहाल कराने वाली टीम में थी शामिल

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को देशभर में कोरोना के 1890 मामले सामने आएं हैं. तो वहीं, दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में शनिवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते एक दिन में कोरोना के 139 नए मामले सामने आए हैं. इस समय देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या बढ़कर 9433 हो गई है. यानी इन सब मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 2208 लोग संक्रमित पाए गए थे.

कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र में H3N2 के मामले, पश्चिम बंगाल, झारखंड में एडिनो वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद कोरोना के मामले में जो बढ़ोतरी आई है, इसको लेकर ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक डॉ राम एस उपाध्याय कहते हैं कि जो लोग सस्पेक्टेड हैं या तो उनके इम्युनिटी यूनिटी फिट नहीं है या डिसरेगुलेटेड है, उसकी वजह से वह संक्रमित हो रहे हैं. कोविड से बचाव के लिए लोगों ने जो वैक्सीन लिया था, उससे शरीर में एंटीबॉडी बनी थी, समय के साथ उसका प्रभाव खत्म हो गया है. वैक्सीन से बनी इम्युनिटी का प्रोटेक्शन इंडेक्स नीचे आने से लोग संक्रमित हो रहे हैं.

सतर्क रहने की जरूरतः डॉ. उपाध्याय ने कहा कि कोविड के जो वायरस हैं, उसके नए वेरिएंट की अभी जिनोम सीक्वेंसिंग का पता ठीक तरह से नहीं चल पाया है. आने वाले सप्ताह में इसकी जानकारी मिल सकती है. इसमें थोड़ा समय लगेगा. अगर स्पाइक प्रोटीन में ही वायरस का म्यूटेशन होता है, तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है. क्योंकि स्पाइक प्रोटेक्शन के विपरीत ही हम लोगों का वैक्सीन बना था. अभी कोराना से संक्रमित कुछ लोगों में निमोनिया के लक्षण देखने को मिल रहा है, इसलिए लोगों को थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने दो मुख्य कारण बताए जिसकी वजह से अभी संक्रमण दर में कुछ बढ़ोतरी हुई है. पहला, हमलोगों ने जो वैक्सीन ली थी वह एंटीबॉडी आधारित थी. वह हमारे शरीर के प्रोटेक्शन इंडेक्स से नीचे चला गया है. यह दूसरा वायरस का स्वरूप क्या है, यह डिटेक्ट नहीं कर पाए हैं. इसके चलते अभी सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब इसका स्वरूप का पता लग जाएगा, तभी कुछ स्पष्ट तौर से कहा जा सकता है.

हमारा निगरानी ढांचा मजबूतः वहीं, एम्स में मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. नीरज निश्चल का कहना है कि कोरोना और एच3एन2 वायरस की तरह ही एडिनो वायरस भी रेस्पिरेटरी वायरस ही है. पहले न इतनी जांच होती थी और न ही जांच करने के लिए इतनी तकनीक होती थी, जितनी अब है. इसलिए हर तरह के वायरस का अब पता चलने लगा है. लेकिन ये वायरस पहले भी इस सीजन में लोगों को संक्रमित करते रहे हैं.

डॉ. नीरज निश्चल ने कहा कि हमारे बीच कोविड का प्रकोप जारी रह सकता है और कभी-कभार ही मामले बढ़ते रहते हैं. लेकिन डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि अस्पताल में कोरोना मरीजों के भर्ती होने की दर कम है. हम मामलों का पता लगा रहे हैं क्योंकि हमारा निगरानी ढांचा मजबूत है. लेकिन फिर भी हमें कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. कोविड उपयुक्त व्यवहार महत्वपूर्ण है. चूंकि हम पिछले दो-तीन वर्षों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन कर रहे थे. इसलिए इस प्रकार (एच3एन) के संक्रमण भी दब गए. अब लोग कोरोना से बचाव के लिए तय नियमों को भूल रहे हैं और ये संक्रमण फिर से लौट रहे हैं.

डरे नहीं, संक्रमण ज्यादा नहीं बढ़ेगाः मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की पूर्व निदेशक प्रोफेसर एवं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की सलाहकार सदस्य डॉ. सुनीला गर्ग का कहना है कि ये सीजन हमेशा से ही फ्लू का सीजन होता है. इस मौसम में एच3एन2 और एडिनोवायरस के मामले पहले भी आते रहे हैं. लेकिन, जबसे पिछले तीन सालों से कोरोना आया है, तबसे हर तरह के वायरस की चर्चा होने लगी है. अब जब भी फ्लू का सीजन आता है तो कोरोना के मामले बढ़ते हैं और वायरस की चर्चा शुरू हो जाती है. लेकिन अधिकांश लोग वैक्सिनेटेड हैं और लोगों में इम्यूनिटी है. इसलिए संक्रमण ज्यादा नहीं बढ़ेगा.

ये भी पढ़ेंः Corona Cases Increases: नोएडा में 24 घंटे में मिले 12 नए कोरोना मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 38

डॉ. सुनीला ने आगे कहा कोरोना का संक्रमण सात से आठ दिन में ठीक हो जाता है. जबकि एच3एन2 और एडिनोवायरस का संक्रमण ठीक होने में करीब 15 दिन लगते हैं. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. बस कोरोना की तरह बचाव करना चाहिए. बुजुर्गों और बीमारियों से ग्रसित लोगों को फ्लू की वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए. अगर साल में एक बार सभी लोग फ्लू की वैक्सीन लगवाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा. हालांकि, फ्लू की वैक्सीन अभी सिर्फ प्राइवेट तौर पर ही उपलब्ध है, इसलिए बहुत कम लोग ही लगवा पाते हैं. सरकार को इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का हिस्सा बनाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Sushma Swaraj की बेटी बांसुरी की राजनीति में एंट्री, ललित मोदी को पासपोर्ट बहाल कराने वाली टीम में थी शामिल

Last Updated : Mar 27, 2023, 12:08 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.