नई दिल्ली : राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के एक अधिकारी ने लोधी कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार सुबह की है. इस मामले की सूचना के बाद लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है की अधिकारी लंबे समय से तनाव में चल रहे थे. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया की मृतक अधिकारी अनिकेत कुमार रॉ में तैनात थे. वह मूल रूप से उड़ीसा के कटक के रहने वाले थे. अनिकेत सोमवार सुबह अपने कार्यालय पहुंचे थे. उनका ऑफिस 10 वी मंजिल पर है, ऑफिस पहुंचने के कुछ देर बाद ही वह अपने ऑफिस की खिड़की से कूद गए. शोर सुनकर उनके सहयोगी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी मौत हो गई.
इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि रॉ अधिकारी अनिकेत कुमार पिछले काफी वक्त से मानसिक तनाव में चल रहा था. वह पारिवारिक कारणों के चलते परेशान थे. इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है. क्योंकि वे एक बेहद अहम एजेंसी के अधिकारी थे. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि रॉ अधिकारी डिप्रेशन में थे. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में डेंगू का कहर: मरीजों का आंकड़ा 2761 तक पहुंचा
ऑफिस के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना की तरह दफ्तर में आए थे और अपना काम कर रहे थे. अपने सहकर्मियों के साथ उनका व्यवहार अच्छा था. अचानक उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इससे सब हतप्रभ हैं. पुलिस रॉ अधिकारी के परिजनों, आफिस में काम करने वाले लोगों व अन्य लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस पारवारिक या काम के तनाव के चलते परेशान थे. पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में अभी सुसाइड का कोई ठोस कारण पता नहीं चला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें : तिहाड़ में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को लाभ पहुंचाने के आरोप में जेल सुपरिटेंडेंट निलंबित