नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण फैलने पर लॉकडाउन के दौरान हमने कई संस्थाओं को गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आते हुए देखा था. कई संगठनों ने गरीब लोगों को भोजन और सूखा राशन वितरित किया था. लेकिन लॉकडाउन के बाद यह नजारा देखने को नहीं मिल रहा है. लेकिन अर्जुन गुप्ता फाउंडेशन की तरफ से अभी भी अलग-अलग इलाकों में जाकर गरीब मजदूर लोगों को सूखा राशन और खाना बांटा जा रहा है.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर की रेड लाइट पर रहने वाले गरीब मजदूर लोगों को अर्जुन गुप्ता फाउंडेशन की तरफ से खाना और सूखा राशन बांटा गया. इसके साथ ही महिलाओं को 'तुम्हारी सखी' प्रोग्राम के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन भी दिए गए. अर्जुन गुप्ता फाउंडेशन की संस्थापक पूनम गुप्ता ने बताया लॉकडाउन से अब तक हम डेढ़ लाख सैनिटरी नैपकिन महिलाओं में बांट चुके हैं और पिछले 4 सालों में तीन लाख से ज्यादा सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया है.
गरीब मजदूरों तक पहुंचा रहे मदद
पूनम गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है. क्योंकि गरीब मजदूरों की स्थिति अभी भी आर्थिक रूप से कमजोर बनी हुई है. अधिकतर मजदूर गांव चले गए हैं, लेकिन जो वापस आ रहे हैं, उनके पास काम नहीं है. ऐसे में वह अपने परिवार का पेट कैसे पाले? यह समस्या उनके सामने बनी हुई है. लेकिन अर्जुन गुप्ता फाउंडेशन की तरफ से लगातार इन मजदूरों तक राशन और खाना पहुंचाया जा रहा है. हम अन्य संगठनों से भी अपील करते हैं कि वह इनकी मदद के लिए आगे आएं.