नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल से मंगलवार देर शाम निकाले गए 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में दिल्ली जल बोर्ड के भी कर्मचारी शामिल रहे हैं. जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हमें खुशी है कि दिल्ली सरकार उत्तराखंड सरकार की मदद करने में सक्षम थी. उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने प्रेस कांफ्रेंस कर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी एजेंसियों और लोगों की तारीफ की है. हमारे रैट डिगर्स ने वहां जाकर मजदूरों को रेस्क्यू करने में अहम भूमिका निभाई.
रैट डिगर्स रैट-होल माइनिंग' से जुड़े काम करते हैं. रैट होल माइनिंग एक मैन्युअल ड्रिलिंग तकनीक होती है. इसमें कुशल मजदूरों की मदद से संकीर्ण गड्ढे खोदे जाते हैं. भारद्वाज ने कहा कि हमारी रैट डिगर्स की टीम ने सिलक्यारा टनल में मैन्युअली ड्रिलिंग कर पाइप के साहारे मजदूरों को निकालने में उत्तराखंड सरकार की मदद की यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. आगे भी कभी आपदा के समय किसी को हमारी मदद की जरूरत पड़ेगी तो हमारे रैट डिगर्स उनकी मदद करेंगे.
-
#WATCH दिल्ली: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली जल बोर्ड के भी कर्मचारी वहां(उत्तरकाशी) गए थे जिन्होंने मैन्युअली सुरंग खोदकर उनकी(श्रमिक) जान बचाई। दिल्ली सरकार को गर्व है कि दिल्ली सरकार… pic.twitter.com/tqSGpLwPcV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली जल बोर्ड के भी कर्मचारी वहां(उत्तरकाशी) गए थे जिन्होंने मैन्युअली सुरंग खोदकर उनकी(श्रमिक) जान बचाई। दिल्ली सरकार को गर्व है कि दिल्ली सरकार… pic.twitter.com/tqSGpLwPcV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023#WATCH दिल्ली: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली जल बोर्ड के भी कर्मचारी वहां(उत्तरकाशी) गए थे जिन्होंने मैन्युअली सुरंग खोदकर उनकी(श्रमिक) जान बचाई। दिल्ली सरकार को गर्व है कि दिल्ली सरकार… pic.twitter.com/tqSGpLwPcV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस हादसे के बाद अब ये देखना जरूरी है कि उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार क्या कदम उठा रही है. इसके बाद दोबारा से इस तरह का हादसा ना हो. सारे मजदूर ठीक से कामकाज कर सकें और उन्हें अपनी जान का खतरा न हो. उन्होंने कहा कि अभी इस सुरंग के काम को पूरा करने में और समय लगेगा तो क्या उत्तराखंड सरकार फिर से नए मजदूरों को इस सुरंग में काम करने के लिए भेजेगी. अगर भेजेगी तो उसके लिए विशेष इंतजाम होना चाहिए.
मंगलवार शाम के समय सिलक्यारा टनल में फंसे हुए सभी 41 मजदूरों को पाइप के जरिए कुशल बाहर निकाल लिया गया और उसके बाद उन्हें देहरादून के नजदीक स्थित अस्पताल में ले जाकर भर्ती कर दिया गया. बता दें, 17 दिन से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी होने के बाद मजदूरों को निकालने में सभी एजेंसी सफल हुई थीं. मजदूरों के टनल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत करके सभी को ऑपरेशन के पूरा होने के बारे में पूरी जानकारी दी.