नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को देश की पहली रैपिड ड्रिल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पीएम मोदी द्वारा किए गए उद्घाटन के बाद 21 अक्टूबर 2023 से रैपिड रेल का संचालन आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया था. नमो भारत का संचालन दिल्ली से मेरठ के बीच होना है. हालांकि फिलहाल साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से दुहाई डिपो स्टेशन तक देश की पहली रैपिड रेल का संचालन हो रहा है. इस क्षेत्र पर कुल पांच स्टेशन है.
देश के पहले रैपिड रेल कॉरिडोर को बस अड्डा, मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन से जोड़ने की एनसीआरटीसी द्वारा लगातार कवायद की जा रही है. एनसीआरटीसी मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन पर काफी जोर दे रहा है. जिससे नमो भारत में यात्रा करने वाले लोग आरआरटीएस स्टेशन से बाहर निकले बिना रेलवे स्टेशन, मेट्रो या फिर बस अड्डे पहुंच सके. फिलहाल प्रायोरिटी क्षेत्र के गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन को मेट्रो की रेड लाइन से कनेक्ट करने की कवायद जारी है.
दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन पर कुल 29 स्टेशन है. रेड लाइन का एक हिस्सा गाजियाबाद में है जबकि दूसरा दिल्ली के रिठाला में. दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन गाजियाबाद की शहीद स्थल नया बस अड्डा स्टेशन से शुरू होती है. रैपिड रेल कॉरिडोर को न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के साथ कनेक्ट किया जा रहा है. इसके लिए 300 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज तैयार किया जा रहा है. अभी निर्माण कार्य जारी है.
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वर्ष के मुताबिक रैपिड रेल को दिल्ली मेट्रो से कनेक्ट करने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. 300 मीटर लंबा फुटावर ब्रिज गाजियाबाद आरटीएस स्टेशन के कोंकोर्स को दिल्ली मेट्रो के शहीद स्थल, नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के कोंकोर्स से कनेक्ट करेगा. यात्री आरआरटीएस स्टेशन से बिना बाहर निकले मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे. फिलहाल फाउंडेशन पीलिंग का काम चल रहा है. फरवरी 2024 तक फुटओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : Namo Bharat Rapid Rail: अब डेढ़ घंटे का सफर 45 मिनट में, जानिए, मुरादनगर से आनंद विहार कैसे पहुंचे जल्दी
ये भी पढ़ें : Rapid Rail Project: ऊपर सड़क पर सामान्य रहेगा ट्रैफिक, अंडर ग्राउंड होता रहेगा स्टेशन का निर्माण