नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक तरफ तो दिल्ली को भ्रष्टाचार से खोखला कर दिया है और दूसरी तरफ कोई विकास कार्य न करके इसे स्लम बना दिया है. पिछले आठ सालों में दिल्ली बहुत पिछड़ गई है. दक्षिण दिल्ली के महरौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के जन चेतना अभियान के अंतर्गत एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने राजनीति की सारी मर्यादाओं को भी तार-तार कर दिया है. वह आम आदमी का मुखौटा पहनकर आए और अब जनता के करोड़ों रुपये लूटकर सत्ता पर विराजमान है. जनता उनकी असलियत समझ चुकी है.
बिधूड़ी ने कहा कि जन चेतना अभियान के तहत केजरीवाल की असलियत घर-घर पहुंचाई जा रही है. ताकि जनता को पता चले कि उसके साथ किस तरह का छलावा हुआ है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के टैक्सपेयर्स के 171 करोड़ रुपये बड़ी बेदर्दी से अपने एशो-आराम पर खर्च कर दिए, जबकि जनता से वादा किया था कि वह आम आदमी की तरह ज्यादा से ज्यादा चार कमरों वाले मकान में ही रहेंगे. अब उन्होंने सरकारी आवास के आसपास के कई कोठियों को मिलाकर एक राजमहल बना लिया और उसमें महाराजाओं की विलसिता वाली जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने यह राशि उस वक्त खर्च की जब कोरोना महामारी के दौरान जनता अस्पतालों में बेड, दवाइयों, डॉक्टरों और ऑक्सीजन के लिए भटक रही थी और सड़कों पर मौतें हो रही थी.
बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के खजाने में हजारों करोड़ की सेंध लगाई है. शराब घोटाले के अलावा, हवाला घोटाला, क्लास रूम घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, विज्ञापन घोटाला आदि इतने घोटाले किए हैं कि पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में दबी हुई है. ऐसा किसी राज्य सरकार में नहीं हुआ कि उसके दो-दो मंत्री जेल में हों और उनकी जमानत भी न हो रही हो. इतना होने पर भी केजरीवाल को किसी तरह की लज्जा महसूस नहीं हो रही. यही नहीं, आठ साल के दौरान दिल्ली में न तो कोई बड़ा फ्लाई ओवर बना, न कोई स्कूल खुला, न कॉलेज और न ही बसें आई. दिल्ली हर लिहाज से पिछड़ गई. भाजपा अब केजरीवाल की पोल खोलने के लिए सड़कों पर उतर आई है और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा. जब तक केजरीवाल को कुर्सी से हटा नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई