नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने धनवंती चंदेला को राजौरी गार्डन से अपना उम्मीदवार बनाया है. उनकी उम्मीदवारी पर पार्टी की तरफ से मुहर लगने के बाद से ही लगातार आरोप लग रहे हैं. जो करन चंदेला है वो एक लड़की के बलात्कार और फिर सुसाइड मामले में आरोपी है और वो धनवंती चंदेला का रिश्ते में भतीजा है.
चंदेला परिवार पर आरोप!
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पार्टी मुख्यालय में थे, उसी दौरान एक महिला कुछ और लोगों के साथ पार्टी मुख्यालय के गेट के बाहर हंगामा करने लगी. ईटीवी भारत ने हंगामा कर रही उस महिला से बातचीत की. खुद को उस बलात्कार पीड़िता की मां बता रही महिला ने पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के हत्यारे के परिवार वालों को न सिर्फ आम आदमी पार्टी में शामिल कराया है, बल्कि टिकट भी दिया है.
'3C से समझौता नहीं'
हालांकि इससे पहले जब इन आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया, तो उन्होंने पूरी तरह से उसे खारिज कर दिया. इस सवाल पर उन्होंने सवालिया लहजे में ही जवाब दिया कि 'ऐसा कौन कह रहा है, बीजेपी वाले? वे कुछ ना कहें, तो ही ज्यादा अच्छा है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है, मैंने उनकी प्रोफाइल देखी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने 3C फॉर्मूले का भी जिक्र किया और कहा कि आम आदमी पार्टी क्राइम, करप्शन और कैरेक्टर से कभी समझौता नहीं करेगी.
'फिर से देखने का आश्वासन'
वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से जब इसे लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने भी ऐसा ही कहा कि टिकट देते समय हमने पूरी तरह से पड़ताल की है और धनवंती चंदेला का उस आरोपी से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि अब फिर से यह मामला सामने आया है, तो हम इसे देखेंगे.