नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 15 अक्टूबर से लवकुश रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा. रामलीला कमेटी प्रमुख अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार रामलीला मंचन और रावण पुतला का दहन स्पेशल इफेक्ट्स (3D) के जरिए किया जाएगा.
उन्होंने रामलीला मंचन के बारे में बताया कि 'हमारा मकसद आज की युवा पीढ़ी के अंदर संस्कारों को आगे बढ़ाना है. आजकल लोग एक-दूसरे के दुश्मन बने फिर रहे हैं. भाई-भाई को देखना नहीं चाहता है. ऐसे में भगवान श्रीराम की प्रासंगिकता बहुत जरूरी है. इस बार रामलीला में आधुनिकता की कड़ी में थ्री डी इफेक्ट के जरिए पक्षियों, जानवरों की आवाजों को भी मंचन के दौरान जोड़ने का काम कर रहे हैं. जिससे खासकर बच्चों को रामलीला देखने में रुचि बढ़ेगी और वे अच्छे संस्कार की तरफ अग्रसर हो सकेंगे.
रावण की भूमिका में मुकेश ऋषि: रावण की भूमिका में तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुके मुकेश ऋषि नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी के अंदर रावण है लेकिन हमें उस पर सदैव नियंत्रण रखना चाहिए. अपने अंदर भगवान राम की भावना को जगाए रखने की जरूरत है. रावण अपने समय का प्रख्यात पंडित था. वह सभी देवताओं पर विजय प्राप्त कर चुका था, लेकिन उनका अहंकार सर्वनाश का कारण बना. इस बात को हमेशा ध्यान रखना चाहिए. हमें सभी से विनम्रता पूर्वक आचरण करना चाहिए.
बता दें, इस बार प्रसिद्ध कलाकार मोहित त्यागी विभीषण, विलेन का रोल करने वाले मुकेश ऋषि, अमिता नागिया मंदोदरी, जस्सी सिंह मेघनाद की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार दर्शकों की सुविधा के लिए 3000 स्क्वायर फिट का एलईडी टीवी लगाया जाएगा.
मेगा हेल्थ मेला का आयोजन: अर्जुन कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 अक्टूबर को रामलीला के दौरान ही मेगा हेल्थ मेला का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आंखों के चश्मे, कान की मशीनें सहित कृत्रिम अंगो को भी दिव्यांग जनों को बांटा जाएगा. इस दौरान किसी भी तरह का कोई भी शुल्क किसी से नहीं लिया जाएगा.