ETV Bharat / state

ढाई साल में राम रहीम को 7वीं बार मिली पैरोल, स्वाति मालीवाल ने जताई आपत्ति

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 5:11 PM IST

बलात्कार और हत्या के मामले में सजा काट रहे राम रहीम को एक बार फिर से कोर्ट से पैरोल मिल गई है. इस बार राम रहीम 30 दिनों तर पैरोल पर बाहर रह सकता है. बीते ढाई सालों में सातवीं बार पैरोल मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पिछले ढाई सालों में सातवीं बार पैरोल मिली है. दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने इस पैरोल को लेकर गहरी आपत्ति जताई है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पूछा है कि मणिपुर में महिलाओं के संग अप्रत्याशित घटना हुई है, राम रहीम को पेरौल 7वीं बार दिया जा रहा है, क्या इस तरह भारत में महिलाएं सुरक्षित रहेंगी?

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर बलात्कार समेत हत्या के कई मामले दर्ज है, उन्हें बीते ढाई सालों में सातवीं बार पैरोल पर बाहर आने की अनुमति दी गई है. राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली है. रोहतक की सुनारिया जेल से निकलकर राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में आश्रय लेगा. कोर्ट की तरफ से उसे सिरसा स्थित डेरे में जाने की अनुमति नहीं है. इसे लेकर दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने आपत्ति जताई है.

स्वाति मालीवाल ने ट्विटर से यह सवाल किया है कि कैसे इस देश में महिलाएं सुरक्षित रहेंगी. एक ओर मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर संसद से सड़क तक कोहराम मचा है, दूसरी ओर बलात्कार के मामले में सजा पाए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 30 दिनों की पैरोल मिली है. इसके अलावा राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरूवार को दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीडन मामले में आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमानत याचिका का विरोध नहीं किया. ये तीनों ही मामले जब एक साथ देखने को मिल रहे हैं तो देश में महिलाओं की सुरक्षा की चिंता होना लाजमी है.

नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पिछले ढाई सालों में सातवीं बार पैरोल मिली है. दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने इस पैरोल को लेकर गहरी आपत्ति जताई है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पूछा है कि मणिपुर में महिलाओं के संग अप्रत्याशित घटना हुई है, राम रहीम को पेरौल 7वीं बार दिया जा रहा है, क्या इस तरह भारत में महिलाएं सुरक्षित रहेंगी?

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर बलात्कार समेत हत्या के कई मामले दर्ज है, उन्हें बीते ढाई सालों में सातवीं बार पैरोल पर बाहर आने की अनुमति दी गई है. राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली है. रोहतक की सुनारिया जेल से निकलकर राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में आश्रय लेगा. कोर्ट की तरफ से उसे सिरसा स्थित डेरे में जाने की अनुमति नहीं है. इसे लेकर दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने आपत्ति जताई है.

स्वाति मालीवाल ने ट्विटर से यह सवाल किया है कि कैसे इस देश में महिलाएं सुरक्षित रहेंगी. एक ओर मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर संसद से सड़क तक कोहराम मचा है, दूसरी ओर बलात्कार के मामले में सजा पाए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 30 दिनों की पैरोल मिली है. इसके अलावा राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरूवार को दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीडन मामले में आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमानत याचिका का विरोध नहीं किया. ये तीनों ही मामले जब एक साथ देखने को मिल रहे हैं तो देश में महिलाओं की सुरक्षा की चिंता होना लाजमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.