ETV Bharat / state

Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह ने पंजाब सरकार की थपथपाई पीठ - delhi latest news in hindi

अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद सांसद संजय सिंह ने पंजाब सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आप सरकार कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी.

Etv Bharat
आप नेता संजय सिंह
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 2:26 PM IST

आप सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के तमाम नेता पंजाब सरकार की वाहवाही करते हुए थक नहीं रहे हैं. इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पंजाब सरकार की पीठ थपथपाई है.

संजय सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि आप सरकार कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी. पंजाब की जनता की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और वहां के लोगों की सुख -शांति हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि यह बात साबित हो गई कि भगवंत मान कि सरकार जरूरत पड़ने पर सख्त से सख्त कदम उठाने में भी पीछे नहीं हटती है. पिछले 1 महीने से लगातार अमृतपाल के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई. अमृतपाल पर इतना दबाव बन गया कि विवश होकर आखिरकार उसे अपनी गिरफ्तारी देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने साहसिक कदम उठाया है और बहुत ही सूझबूझ का परिचय दिया है.

ये भी पढ़ें: Khalistani movement: अमृतपाल से पहले इन लोगों ने भी की है पंजाब को तोड़ने की कोशिश

संजय सिंह ने कहा कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान पंजाब का अमन-चैन और शांति भंग नहीं होने दी गई. किसी तरह की कोई हिंसक घटना नहीं हुई. ऐसे में यह साबित हो गया कि जरूरत पड़ने पर आम आदमी पार्टी की सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. कहीं एक पत्थर भी नहीं चला और भगवंत मान की सरकार ने काफी ही मैच्योरिटी के साथ पूरी परिपक्वता के साथ यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: Amritpal Singh's Arrest : महिला मित्रों के सहारे पुलिस को चकमा देता रहा अमृतपाल, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस ने खोली पोल

आप सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के तमाम नेता पंजाब सरकार की वाहवाही करते हुए थक नहीं रहे हैं. इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पंजाब सरकार की पीठ थपथपाई है.

संजय सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि आप सरकार कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी. पंजाब की जनता की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और वहां के लोगों की सुख -शांति हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि यह बात साबित हो गई कि भगवंत मान कि सरकार जरूरत पड़ने पर सख्त से सख्त कदम उठाने में भी पीछे नहीं हटती है. पिछले 1 महीने से लगातार अमृतपाल के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई. अमृतपाल पर इतना दबाव बन गया कि विवश होकर आखिरकार उसे अपनी गिरफ्तारी देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने साहसिक कदम उठाया है और बहुत ही सूझबूझ का परिचय दिया है.

ये भी पढ़ें: Khalistani movement: अमृतपाल से पहले इन लोगों ने भी की है पंजाब को तोड़ने की कोशिश

संजय सिंह ने कहा कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान पंजाब का अमन-चैन और शांति भंग नहीं होने दी गई. किसी तरह की कोई हिंसक घटना नहीं हुई. ऐसे में यह साबित हो गया कि जरूरत पड़ने पर आम आदमी पार्टी की सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. कहीं एक पत्थर भी नहीं चला और भगवंत मान की सरकार ने काफी ही मैच्योरिटी के साथ पूरी परिपक्वता के साथ यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: Amritpal Singh's Arrest : महिला मित्रों के सहारे पुलिस को चकमा देता रहा अमृतपाल, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस ने खोली पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.