नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के कारण दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को इलाज कराने में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने मांग की है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित की जाएं.
मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी
एनडी गुप्ता ने इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पहले तो कोरोना से लड़ाई में दिल्ली सरकार के प्रयासों की सराहना की है और फिर मुख्यमंत्री को अपनी एक मांग से अवगत कराया है. एनडी गुप्ता ने कहा है कि कई ऐसे कोरोना मरीज हैं, जो अपने इलाज का खर्च वहन कर सकते हैं या इन्श्योरेंस क्लेम के जरिए भुगतान कर सकते हैं.
50% बेड रिजर्वेशन की मांग
एनडी गुप्ता ने कहा है कि ऐसे मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में शिफ्ट किया जाए. इसके लिए उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 50 फीसदी बेड आरक्षित करने की मांग की है. एनडी गुप्ता ने कहा है कि ऐसा किए जाने से उन सरकारी अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा जो पैसे देकर इलाज कराने में असमर्थ हैं.