नई दिल्ली: राजधानी के सराय काले खां में गुरुवार को हजरत निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन के नजदीक वेस्ट टू वंडर पार्क का उद्धाटन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ पहुंचे.
यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वेस्ट टू वंडर्स पार्क का उद्घाटन किया और कहा कि मैं कार्यक्रम में बिना-मन से आया हूं. जब से पुलवामा की घटना हुई, तब से ऐसा मूड नहीं बन पाया कि किसी कार्यक्रम में शामिल होऊं. भरोसा दिलाता हूं कि आज लोगों की जो हसरत है वो पूरी होगी.
बता दें कि वेस्ट टू वंडर पार्क को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाया गया. वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल थे. बता दें कि इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद महेश गिरी ने ट्वीट कर लिखा था कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने कूड़े के सामान का उपयोग कर विश्व के 7 अजूबों के साथ बहुत सुंदर waste to wonder पार्क का निर्माण किया है.