नई दिल्ली: दिल्ली के राजपार्क थाना पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 18 मोबाइल फोन ,बटन, चाकू और स्कूटी भी की बरामद की गई है. पुलिस ने टिकट चेकिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया. राज पार्क थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- सरकार की नहीं शराब माफिया की है नई पॉलिसी, युवाओं को नशे में धकेलने की तैयारी: आदेश गुप्ता
चेकिंग के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार
राज पार्क थाना पुलिस ने दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो बटन चाकू चुराए हुए 18 मोबाइल और एक चुराई हुई स्कूटी बरामद की है. आज पुलिस के द्वारा जानकारी के आधार पर राज पार्क पुलिस जब सुलतानपुर माजरा में पिकेट लगाकर गश्त कर रही थी तभी पुलिस ने दो लोगों को स्कूटी पर आते हुए देखा जैसे ही उन्होंने पुलिस को देखा और जब पुरुष ने रुकने का इशारा किया तो वह यूटर्न लेकर भागने लगे .
ये भी पढ़ें- राजधानी में शराब पीने की लीगल उम्र अब 21 साल हुई
भागने के चक्कर में गिरी स्कूटी
भागने के चक्कर में स्कूटी लड़खड़ा गई और दोनों जमीन पर गिर पड़े. तभी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास से एक बटन चाकू और स्कूटी की तलाशी लेने पर उससे 18 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए.
आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ गोलू और विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है जो कि सगे भाई हैं .जिनके ऊपर कई थानों में पहले भी कई मामले दर्ज है आरोपी मनीष उर्फ गोलू पश्चिम विहार थाने का बीसी है.
फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है पुलिस इन दोनों भाइयों से पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे इनके द्वारा की गई और वारदातों का भी खुलासा पुलिस कर सके.