नई दिल्ली: राजधानी के कई इलाकों में मौसम ने करवट बदली है. सेंट्रल दिल्ली समेत अन्य इलाकों में यहां झमाझम बारिश हो रही है. जिसके चलते गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो यह मानसून की बारिश नहीं है. साथ ही इस बार मानसून का आगमन देरी से बताया जा रहा है.
दुकानदारों को हुई परेशानी
लोग मानसून आने का इंतजार काफी दिनों से कर रहे हैं. इस दौरान उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, लेकिन शनिवार देर शाम अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. इसमें पहले धूलभरी आंधी चली और फिर बारिश. अचानक आयी बारिश से बाजारों में दुकानदारों के लिए परेशानी हो गयी और बारिश आने के बाद वे अपने कपड़ों और दूसरे सामानों को ढकते नजर आए.
जल्द मानसून आने की उम्मीद
बारिश से लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन लोगों ने इस बरसात से राहत की सांस ली. कई लोग तो इस बारिश में भीगकर इसका आनंद लेते नजर आए. फिलहाल जिस तरह से मौसम का मिजाज बदला है, लोग जल्द मानसून आने की उम्मीद जता रहे हैं.