नई दिल्ली: संविधान को अपनाने के 70 साल पूरे होने पर रेलवे एक विशेष कैंपेन चलाने जा रही है. इस कैंपेन के तहत रेलवे के स्टेशनों और कार्यालयों में अलग-अलग कार्यक्रम मनाए जाएंगे. जो अगले साल इसी तारीख तक चलेंगे.
इस पूरे साल में आम जनता के मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया जाएगा. साथ ही रेलवे के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सुबह 11 बजे संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जाएगा.
पोस्टर और बैनर के जरिए लोगों को किया जाएगा जागरूक
संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों को निभाने के लिए यहां रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों पर पोस्टर, बैनर और स्टैंडीज का भी सहारा लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोनल रेलवे को आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों में आम लोगों को भी जोड़ने के लिए कहा गया है.