ETV Bharat / state

'स्वच्छ पार्क' थीम पर मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा, लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक कर रहा रेलवे - cleanliness drive

पूरे देश में इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है. इसके 12वें दिन दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ पार्क थीम पर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत यात्रियों को स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई रखे जाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 3:31 PM IST

नई दिल्लीः रेलवे की ओर से बीते 16 सितंबर से स्वछता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. दो अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) तक चलने वाले इस स्वच्छता अभियान के तहत नियमित अलग-अलग थीम पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की जा रही है. साथ ही रेलवे के कर्मचारियों व रेलवे यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

रेलवे की ओर से दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा 12वें दिन बुधवार को स्वच्छ पार्क थीम पर मनाया जा रहा है. इसके तरह रेलवे के आवासीय क्षेत्रों में पार्कों की साफ-सफाई कर यहां रहने वाले लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही जल संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया गया. इससे पहले मंगलवार को 11वें दिन स्वच्छ नीर यानी स्वच्छ जल थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.

रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा इस थीम के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स, फिल्ट्रेशन प्लांट्स सहित जल इंस्टालेशन की जांच की गई. इस दौरान देखा गया कि प्लांटों पर साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं. जहां पर भी खामियां मिलीं उन्हें ठीक किया गया. सफाई कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन के सभी वाटर कूलर और टोटियों की अच्छे से साफ सफाई की.

इससे पहले सोमवार को 10वें दिन स्वच्छ आहार थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया था. सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के पैंट्री कार में स्टोर रूम की साफ सफाई, खाद्य सामग्री आदि की जांच की गई थी. दिल्ली डिवीजन के वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक प्रेम शंकर झा ने बताया कि आसपास के परिवेश के साथ खानपान में भी स्वच्छता बहुत जरूरी है. स्वच्छता में लापरवाही से लोगों को स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.

यात्रियों को भी किया जा रहा जागरूकः स्वच्छता पखवाड़े में सफाई के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर जगह जगह स्वच्छता जागरूकता के संदेश लिख हुए पोस्टर बैनर भी लगाए गए हैं.

ये भी पढे़ंः

  1. Swachhata Pakhwada 2023: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रेलवे स्टेशन पर की गई सफाई, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
  2. Clean Awareness Program In Delhi: सफाई के साथ यात्रियों को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे रेलवे अधिकारी

नई दिल्लीः रेलवे की ओर से बीते 16 सितंबर से स्वछता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. दो अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) तक चलने वाले इस स्वच्छता अभियान के तहत नियमित अलग-अलग थीम पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की जा रही है. साथ ही रेलवे के कर्मचारियों व रेलवे यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

रेलवे की ओर से दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा 12वें दिन बुधवार को स्वच्छ पार्क थीम पर मनाया जा रहा है. इसके तरह रेलवे के आवासीय क्षेत्रों में पार्कों की साफ-सफाई कर यहां रहने वाले लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही जल संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया गया. इससे पहले मंगलवार को 11वें दिन स्वच्छ नीर यानी स्वच्छ जल थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.

रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा इस थीम के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स, फिल्ट्रेशन प्लांट्स सहित जल इंस्टालेशन की जांच की गई. इस दौरान देखा गया कि प्लांटों पर साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं. जहां पर भी खामियां मिलीं उन्हें ठीक किया गया. सफाई कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन के सभी वाटर कूलर और टोटियों की अच्छे से साफ सफाई की.

इससे पहले सोमवार को 10वें दिन स्वच्छ आहार थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया था. सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के पैंट्री कार में स्टोर रूम की साफ सफाई, खाद्य सामग्री आदि की जांच की गई थी. दिल्ली डिवीजन के वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक प्रेम शंकर झा ने बताया कि आसपास के परिवेश के साथ खानपान में भी स्वच्छता बहुत जरूरी है. स्वच्छता में लापरवाही से लोगों को स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.

यात्रियों को भी किया जा रहा जागरूकः स्वच्छता पखवाड़े में सफाई के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर जगह जगह स्वच्छता जागरूकता के संदेश लिख हुए पोस्टर बैनर भी लगाए गए हैं.

ये भी पढे़ंः

  1. Swachhata Pakhwada 2023: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रेलवे स्टेशन पर की गई सफाई, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
  2. Clean Awareness Program In Delhi: सफाई के साथ यात्रियों को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे रेलवे अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.