ETV Bharat / state

48 हजार झुग्गियों को बड़ी राहत, रेलवे ने कहा- सभी पक्षों से सहमति के बाद ही होगी कार्रवाई - slum demolition

रेलवे ने गेंद अब मंत्रालय और सरकार के पाले में डाल कर फिलहाल तो तोहमत का ठीकरा अपने ऊपर फूटने से बचा लिया है, लेकिन इसने कोर्ट के आदेशों की पूरी तरह अवहेलना भी ना हो, इसके लिए रेलवे ने लाइनों के किनारे से कचरा हटाने का काम शुरू कर दिया है.

railway statement on slum demolition in delhi
48 हजार झुग्गियों को बड़ी राहत
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:13 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के दिल्ली के रेलवे लाइन के किनारे बसी 48 हजार झुग्गियों वालों के सिर पर डेमोलिशन की लटक रही तलवार अगले कुछ दिनों के लिए टल गई है. रेलवे ने बयान जारी करके कहा है कि वो शहरी विकास मंत्रालय और राज्य सरकार के साथ प्रक्रिया पर मंथन के दौर में है और जब तक इस पर सभी पक्षों की सहमति से कोई नीति तय नहीं होती तब तक रेलवे किसी भी निर्माण को नहीं तोड़ेगा.

झुग्गियों को बड़ी राहत

तीन महीने में होगा कचरा साफ

रेलवे ने गेंद अब मंत्रालय और सरकार के पाले में डाल कर फिलहाल तो तोहमत का ठीकरा अपने ऊपर फूटने से बचा लिया है, लेकिन इसने कोर्ट के आदेशों की पूरी तरह अवहेलना भी ना हो, इसके लिए रेलवे ने लाइनों के किनारे से कचरा हटाने का काम शुरू कर दिया है. रेलवे ने कोर्ट को वादा किया है अगले तीन महीने में दिल्ली की सभी रेलवे लाइन कचरा मुक्त हो जाएंगे. रेलवे ने यही बयान कांग्रेस नेता अजय माकन की याचिका मामले में भी दी है.

railway statement on slum demolition in delhi
प्रेस रिलीज

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के दिल्ली के रेलवे लाइन के किनारे बसी 48 हजार झुग्गियों वालों के सिर पर डेमोलिशन की लटक रही तलवार अगले कुछ दिनों के लिए टल गई है. रेलवे ने बयान जारी करके कहा है कि वो शहरी विकास मंत्रालय और राज्य सरकार के साथ प्रक्रिया पर मंथन के दौर में है और जब तक इस पर सभी पक्षों की सहमति से कोई नीति तय नहीं होती तब तक रेलवे किसी भी निर्माण को नहीं तोड़ेगा.

झुग्गियों को बड़ी राहत

तीन महीने में होगा कचरा साफ

रेलवे ने गेंद अब मंत्रालय और सरकार के पाले में डाल कर फिलहाल तो तोहमत का ठीकरा अपने ऊपर फूटने से बचा लिया है, लेकिन इसने कोर्ट के आदेशों की पूरी तरह अवहेलना भी ना हो, इसके लिए रेलवे ने लाइनों के किनारे से कचरा हटाने का काम शुरू कर दिया है. रेलवे ने कोर्ट को वादा किया है अगले तीन महीने में दिल्ली की सभी रेलवे लाइन कचरा मुक्त हो जाएंगे. रेलवे ने यही बयान कांग्रेस नेता अजय माकन की याचिका मामले में भी दी है.

railway statement on slum demolition in delhi
प्रेस रिलीज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.