नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढ़ा और दिल्ली जल बोर्ड की एडिशनल CEO ने आज सभी 42 जोनल रेवेन्यू ऑफिसर्स (ZRO) के साथ एक अहम बैठक की और “30 दिन, 200 स्ट्रक्चर” के लक्ष्य के साथ दिल्ली जल बोर्ड के महत्वाकांक्षी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग मुहिम की शुरुआत की. इस बैठक में सभी 42 जोनल रेवेन्यू ऑफिसर्स (ZROs) को मुहिम की डेडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया.
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि, “मैं दिल्ली को उस स्तर तक पहुंचाना चाहता हूं जहां दिल्ली के लोग अपने रेनवॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर दिखा कर गर्व महसूस करते हो. दिल्ली जल बोर्ड को अपनी मेहनत से इस लक्ष्य को हासिल करना है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के हर नागरिक को 24*7 पानी मिलना चाहिए. रेन वॉटर हार्वेस्टिंग इस दिशा में एक अहम कदम है. इस मुहिम के सफलतापूर्वक लागू होने से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस सपने को हकीकत में बदलने में काफी मदद मिलेगी.
अब प्लानिंग नहीं, काम कर के दिखाने का वक्त
DJB के उपाध्यक्ष राघव चड्ढ़ा ने इस बात पर जोर दिया कि हमें हकीकत में काम कर के दिखाना है इस मुहिम को सिर्फ कागजों में ही सिमटने नहीं देना है. ZROs के RWAs, कॉलेज, होटल्स, हॉस्पिटल्स से अच्छे सामंजस्य की चर्चा करते हुए राघव चड्ढ़ा ने कहा कि ZRO को इन लोगों को समझाकर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के स्ट्रक्चर लगाने के लिए राजी करना चाहिए.
बड़े लक्ष्य हासिल करने की कोशिश
दिल्ली जल बोर्ड ने हर जोन से 5 ऐसी जगहों को चिन्हित करने को कहा है जहां रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का स्ट्रक्चर लगाया जा सकता है. राघव चड्ढा ने कहा कि हमें बड़ा लक्ष्य सोचना चाहिए और जितने ज्यादा से ज्यादा हो सकें उतने जगहों पर ये स्ट्रक्चर लगाने की कोशिश करनी चाहिए.“5 स्ट्रक्चर का लक्ष्य हासिल करना तो बहुत आसान है, मैं चाहता हूं कि हर ZRO इससे ज्यादा स्ट्रक्चर लगवाने की कोशिश करें. कई अस्पतालों में भी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं है, ZROs ऐसी जगहों पर ये स्ट्रक्चर लगाने के लिए काम कर सकते हैं.