नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मजदूरों को कोरोना वैक्सीन दिलवाने के लिए वैक्सीन व्हील्स की शुरुआत की है. इसके तहत नारायणा इलाके में लगभग 150 मजदूरों को वैक्सीन लगाई गई. बता दें इस वैक्सीनेशन में किसी अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है. इसका शुभारंभ AAP विधायक राघव चड्ढा ने किया.
कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच दिल्ली सरकार ने मजदूरों को वैक्सीन देने की नई योजना वैक्सीन ऑन व्हील्स की शुरुआत की है. जिसके तहत अलग-अलग इलाकों में ये गाड़ी जाएगी और बिना किसी पूर्व अपॉइंटमेंट के एक दिन में 150 मजदुरों को वैक्सीन लगाई जाएगी. नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके में 150 मजदूरों को वैक्सीन लगाई गई.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले, छठे दिन नहीं हुई एक भी मौत
विधायक राघव चड्ढा के अनुसार मजदूरों के पास वैक्सीन की ऑन लाईन बुकिंग के लिए स्मार्टफोन नहीं होने के कारण उन्हें वैक्सीन लगवाने में दिक्कत आ रही थी. इसी वजह से उनकी सुविधाओं को देखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. इस वैन की खास बात ये है कि इसके अंदर ही रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ वेक्सीनेशन और ऑब्जर्वेशन एरिया बनाया गया है. सरकार की कोशिश है कि लाईन में खड़े हर एक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाई जाये.