नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में इन दिनों ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा चल रही है, लेकिन इस परीक्षा के दौरान एक आश्चर्यचकित करने वाला मामला सामने आया. जिसमें छात्रों को गत वर्ष दिसंबर में हुए सेमेस्टर परीक्षाओं का ही प्रश्न पत्र मिल गया.
गत वर्ष का प्रश्न पत्र देकर छात्र हैरान रह गए. इसको लेकर एलएलबी फर्स्ट ईयर की छात्रा नेहा खटाना ने कहा कि प्रश्न पत्र देखकर सभी छात्र हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर शिक्षक को बताया जिस पर शिक्षक ने कहा कि इस मामले को देखते हैं. वहीं नेहा ने कहा कि गत वर्ष के प्रश्न पत्र प्रैक्टिस की थी उसी से पता चला कि यह तो गत वर्ष का प्रश्न पत्र था. उन्होंने कहा कि इस प्रश्न पत्र में सभी वहीं प्रश्न थे जो गत वर्ष दिसंबर में आयोजित हुई परीक्षा में पूछे गए थे.
ये भी पढ़ें-QS World Ranking 2022 : JNU पहली बार दुनिया के 600 शीर्ष संस्थानों में शामिल
शिक्षकों ने की जांच की मांग
दिल्ली विश्वविद्यालय न्यायालय (Delhi University Court) के सदस्य और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रोफेसर जे.एल गुप्ता ने कहा कि यह परीक्षा विभाग की बड़ी चूक (Big mistake) है. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें-DU: एडमिशन के बाद भी कॉलेज में आने के लिए छात्रों करना पड़ सकता है इंतजार
वहीं इस पूरे मामले को लेकर डीन एग्जाम प्रोफेसर डीएस रावत ने कहा कि मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है. साथ ही कहा कि अगर कोई गड़बड़ी होती है तो विश्वविद्यालय स्तर पर उचित कार्यवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- DU : विदेशी छात्रों के आवेदन करने की संख्या में आई गिरावट, कल आखिरी तारीख