नई दिल्ली: आने वाले दिनों में तिहाड़ जेल के भीतर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या जैसी कोई घटना नहीं हो, इसके लिए अब क्यूआरटी यानी क्विक रिएक्शन टीम की तैनाती की जाएगी. इसमें तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया जाएगा. इनके पास AK-47 जैसे बड़े हथियार होंगे. और ऐसे किसी भी हालत में उन्हें शूट एंड साइट का भी ऑर्डर होगा.
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर की हत्या के बाद न सिर्फ कई जेल अधिकारियों पर कार्रवाई हुई, बल्कि अब जेल के भीतर भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हर टीम में 6 से 8 जवान हो सकते हैं. इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि यह जवान बेहद साहसी होंगे.
जेल में बंद गैंगस्टर की तैयार हो रही लिस्टः जेल प्रशासन तिहाड़ के अलग-अलग जेलों में बंद बड़े गैंगस्टर की लिस्ट तैयार कर रहा है. आने वाले दिनों में इन्हें इनके गैंग के हिसाब से अलग-अलग रखा जाएगा. किसी विरोधी गैंग के गैंगस्टर को एक जेल में नहीं रखा जाएगा. यह ऐहतियाती कदम पिछले कुछ समय में जेल के भीतर हुए खूनी गैंगवार और हाल की ताजा घटना को देखते हुए उठाए जा रहे हैं. टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के सभी चारों आरोपियों को इस घटना के बाद दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Murdered In Delhi: मंगोलपुरी में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जानें वजह
जेल में डर गए हैं गैंगस्टरः वहीं, गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद तिहाड़ में बंद कई गैंगस्टर डरे हुए हैं. वह कोर्ट में सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहे हैं. इसमें एक नाम गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का है, जिसने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है. कोर्ट से दूसरे जेल में शिफ्ट करने का निवेदन किया है. इस संबंध में पटियाला हाउस कोर्ट ने संबंधित जेल सुपरिटेंडेंट से जवाब मांगा है. साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जेल के अंदर उसकी सुरक्षा पुख्ता की जाए.