ETV Bharat / state

PWD ने AAP कार्यालय के बाहर हटाया अतिक्रमण, बीजेपी नेता ने थपथपाई अपनी पीठ

दिल्ली में गुरुवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर अतिक्रमण हटाया गया. आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर अवैध रूप से एक कमरा बनाया गया था. यह कमरा सरकारी जमीन पर था जिसकी वजह से पीडब्ल्यूडी ने यह एक्शन लिया.

PWD ने AAP कार्यालय के बाहर हटाया अतिक्रमण
PWD ने AAP कार्यालय के बाहर हटाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:25 PM IST

PWD ने AAP कार्यालय के बाहर हटाया अतिक्रमण

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर अतिक्रमण हटाया गया है. आप के कार्यालय के बाहर से अतिक्रमण हटाने का कार्य गुरुवार को पीडब्ल्यूडी और निगम के तत्वाधान में किया गया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर अवैध रूप से एक कमरा बनाया गया था. यह कमरा सरकारी जमीन को अवरूद्ध कर बनाया गया था. जिस पर एमसीडी और पीडब्ल्यूडी ने संज्ञान लिया और अवैध रूप से बनाए हुए कमरे को गिरा दिया गया. अतिक्रमण हटाने के बाद जेसीबी की मदद से दिन मलबा हटाया गया.

डस्ट पोल्यूशन से हुई परेशानी: आप कार्यालय के बाहर से अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी की आधा दर्जन गाड़िया मौके पर बुलाई गई. इन गाड़ियों में अतिक्रमण कर जो कमरा तैयार किया गया था, उसका मलबा ले जाया गया. हालांकि इस दौरान इस रोड पर दिन भर धूल उड़ती रही, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी समस्या हुई. मौके पर मलबा हटाने वाले कर्मचारी देर शाम तक मलबा हटाते दिखे.

इसे भी पढ़ें: CUET-UG 2023: आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12 मार्च आखिरी डेट

बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी पीठ थपथपाई: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी पीठ थपथपाई. उन्होंने लिखा कि तीन माह पूर्व मैंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ राउज एवेन्यू दफ्तर के बाहर सरकारी भूमि पर अवैध कमरे बनाने को लेकर मुद्दा उठाया था. आज इसी का परिणाम है कि पीडब्ल्यूडी नगर निगम ने यह अवैध कब्जा तोड़ दिया है.

आप की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं: आप कार्यालय के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद आप पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक ने अभी फिलहाल चुप्पी साधी हुई है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 11 आईपीएस किए गए इधर से उधर, श्वेता चौहान को डीसीपी एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी

PWD ने AAP कार्यालय के बाहर हटाया अतिक्रमण

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर अतिक्रमण हटाया गया है. आप के कार्यालय के बाहर से अतिक्रमण हटाने का कार्य गुरुवार को पीडब्ल्यूडी और निगम के तत्वाधान में किया गया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर अवैध रूप से एक कमरा बनाया गया था. यह कमरा सरकारी जमीन को अवरूद्ध कर बनाया गया था. जिस पर एमसीडी और पीडब्ल्यूडी ने संज्ञान लिया और अवैध रूप से बनाए हुए कमरे को गिरा दिया गया. अतिक्रमण हटाने के बाद जेसीबी की मदद से दिन मलबा हटाया गया.

डस्ट पोल्यूशन से हुई परेशानी: आप कार्यालय के बाहर से अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी की आधा दर्जन गाड़िया मौके पर बुलाई गई. इन गाड़ियों में अतिक्रमण कर जो कमरा तैयार किया गया था, उसका मलबा ले जाया गया. हालांकि इस दौरान इस रोड पर दिन भर धूल उड़ती रही, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी समस्या हुई. मौके पर मलबा हटाने वाले कर्मचारी देर शाम तक मलबा हटाते दिखे.

इसे भी पढ़ें: CUET-UG 2023: आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12 मार्च आखिरी डेट

बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी पीठ थपथपाई: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी पीठ थपथपाई. उन्होंने लिखा कि तीन माह पूर्व मैंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ राउज एवेन्यू दफ्तर के बाहर सरकारी भूमि पर अवैध कमरे बनाने को लेकर मुद्दा उठाया था. आज इसी का परिणाम है कि पीडब्ल्यूडी नगर निगम ने यह अवैध कब्जा तोड़ दिया है.

आप की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं: आप कार्यालय के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद आप पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक ने अभी फिलहाल चुप्पी साधी हुई है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 11 आईपीएस किए गए इधर से उधर, श्वेता चौहान को डीसीपी एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.