ETV Bharat / state

छठ पर्व पर भी PWD और MCD ने नहीं की सफाई तो कैम्प के युवाओं ने उठाया झाड़ू

छठ पर्व पर भी MCD और PWD ने जब आग्रह करने बाद भी फुट ओवरब्रिज की सफाई नहीं कराई तो मोतीलाल नेहरू कैम्प के युवाओं ने खुद झाड़ू उठाया और इसकी सफाई की. हजारों की संख्या में छठव्रती इससे होकर आर के पुरम के घाट पर आते-जाते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 7:07 PM IST

नई दिल्ली : पूरे देश मे आज छठ महापर्व को मनाया जा रहा है. सरकार से लेकर संबंधित विभाग तक छठ व्रतियों को कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए हर सुख सुविधा देने का दावा कर रही है. बहुत हद तक जगह-जगह दिख भी रहा है, लेकिन अभी कई जगह साफ-सफाई की अव्यवस्था दिख रही है. इतना जरूर है कि छठ पूजा पर दिल्ली मे खूब राजनीति हो रही है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं और दोनों ही खुद को पूर्वांचलियों का हमदर्द बता रही हैं. बात करें एमसीडी की या PWD की तो इस त्यौहार के समय भी लापरवाही करते नजर आ रहे हैं और जगह-जगह गंदगी और कूड़े के ढ़ेर नजर आ रहे हैं. जिसके कारण आम जनता खाशकर छठ व्रती लोगों को काफी समस्याएं आ रही है.

ये भी पढ़ें :- छठी मइया के आशीर्वाद से पॉल्यूशन करने वालों और इसकी रोकथाक में रोड़ा अटकाने वालों की बुद्धि ठीक होगी : मनीष सिसोदिया

मोतीलाल नेहरू कैम्प के युवाओं ने की सफाई : आज इसी क्रम में मोतीलाल नेहरू कैम्प के युवाओं ने आउटर रिंग रोड पर बने इस फुट ओवर ब्रिज की सफाई की. इन युवाओं का कहना है कि दिल्ली सरकार ने बहुत बढ़िया फुट ओवर ब्रिज बना दिया जिससे लोगों को काफी सुविधा मिल रही है, लेकिन इस फुट ओवर ब्रिज की साफ सफाई या रखरखाव बिल्कुल नहीं होती, जिसके कारण इस फुट ओवर ब्रिज पर गन्दगी का अम्बार लगा रहता है. वैसे ही कैम्प मे भी गन्दगी का अम्बार लगा रहता है. इस फुट ओवर ब्रिज का ना तो MCD कैम्प में साफ सफाई करता है और ना ही PWD. कई बार दोनों विभागों से यहां के लोगों ने शिकायत की, अभी हाल में छठ पर्व को लेकर साफ-सफाई के लिए निवेदन किया, लेकिन दोनों विभागों में से किसी ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. आखिर मे यहां के युवाओं ने साफ- सफाई का जिम्मा उठाया. सबसे पहले इस फुट ओवर ब्रिज की सफाई की ताकि आज और कल हजारों छठ व्रतियों को आने -जाने में कोई कठिनाई ना हो. युवाओं ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर निशाना साधा और कहा कि दोनों ही पार्टियां काम नहीं केवल राजनीति करती हैं.

MCD ने नहीं की सफाई तो कैम्प के युवाओं ने उठाया झाड़ू


बनने के बाद कभी नहीं हुई फुट ओवर ब्रिज की सफाई : वैसे तो दिल्ली मे जगह-जगह गंदगी और सड़कों पर कूड़े का अम्बार देखा जा सकता है, लेकिन छठ पर्व को देखते हुए PWD और MCD दोनों सफाई पर विशेष ध्यान देने का दावा कर रही हैं. अब इस फुट ओवर ब्रिज को देखिए इस फुट ओवर ब्रिज को हाल ही मे लोगों की सुविधा के लिए बनवाया गया, जिसकी देखरेख का जिम्मा PWD का है. लेकिन यहां के रहने वाले लोगों का आरोप है कि फुट ओवर बनने के बाद आज तक इसपर झाड़ू नहीं लगा. जिसके कारण इस फुट ओवर ब्रिज पर गंदगी का अम्बार लगा रहता है. इस फुट ओवर ब्रिज से मोतीलाल कैम्प के हजारों छठ व्रती आर के पुरम के घाटों पर आते जाते हैं. जब किसी ने सफाई नहीं की तो इन युवाओं ने झाड़ू उठाया और पूरे फुट ओवर ब्रिज और कैम्प की सफाई की ताकि किसी छठी व्रती को दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें :-इन गीतों के बिना अधूरा लगता है छठ महापर्व, विदेश तक है गीतों की धमक

नई दिल्ली : पूरे देश मे आज छठ महापर्व को मनाया जा रहा है. सरकार से लेकर संबंधित विभाग तक छठ व्रतियों को कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए हर सुख सुविधा देने का दावा कर रही है. बहुत हद तक जगह-जगह दिख भी रहा है, लेकिन अभी कई जगह साफ-सफाई की अव्यवस्था दिख रही है. इतना जरूर है कि छठ पूजा पर दिल्ली मे खूब राजनीति हो रही है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं और दोनों ही खुद को पूर्वांचलियों का हमदर्द बता रही हैं. बात करें एमसीडी की या PWD की तो इस त्यौहार के समय भी लापरवाही करते नजर आ रहे हैं और जगह-जगह गंदगी और कूड़े के ढ़ेर नजर आ रहे हैं. जिसके कारण आम जनता खाशकर छठ व्रती लोगों को काफी समस्याएं आ रही है.

ये भी पढ़ें :- छठी मइया के आशीर्वाद से पॉल्यूशन करने वालों और इसकी रोकथाक में रोड़ा अटकाने वालों की बुद्धि ठीक होगी : मनीष सिसोदिया

मोतीलाल नेहरू कैम्प के युवाओं ने की सफाई : आज इसी क्रम में मोतीलाल नेहरू कैम्प के युवाओं ने आउटर रिंग रोड पर बने इस फुट ओवर ब्रिज की सफाई की. इन युवाओं का कहना है कि दिल्ली सरकार ने बहुत बढ़िया फुट ओवर ब्रिज बना दिया जिससे लोगों को काफी सुविधा मिल रही है, लेकिन इस फुट ओवर ब्रिज की साफ सफाई या रखरखाव बिल्कुल नहीं होती, जिसके कारण इस फुट ओवर ब्रिज पर गन्दगी का अम्बार लगा रहता है. वैसे ही कैम्प मे भी गन्दगी का अम्बार लगा रहता है. इस फुट ओवर ब्रिज का ना तो MCD कैम्प में साफ सफाई करता है और ना ही PWD. कई बार दोनों विभागों से यहां के लोगों ने शिकायत की, अभी हाल में छठ पर्व को लेकर साफ-सफाई के लिए निवेदन किया, लेकिन दोनों विभागों में से किसी ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. आखिर मे यहां के युवाओं ने साफ- सफाई का जिम्मा उठाया. सबसे पहले इस फुट ओवर ब्रिज की सफाई की ताकि आज और कल हजारों छठ व्रतियों को आने -जाने में कोई कठिनाई ना हो. युवाओं ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर निशाना साधा और कहा कि दोनों ही पार्टियां काम नहीं केवल राजनीति करती हैं.

MCD ने नहीं की सफाई तो कैम्प के युवाओं ने उठाया झाड़ू


बनने के बाद कभी नहीं हुई फुट ओवर ब्रिज की सफाई : वैसे तो दिल्ली मे जगह-जगह गंदगी और सड़कों पर कूड़े का अम्बार देखा जा सकता है, लेकिन छठ पर्व को देखते हुए PWD और MCD दोनों सफाई पर विशेष ध्यान देने का दावा कर रही हैं. अब इस फुट ओवर ब्रिज को देखिए इस फुट ओवर ब्रिज को हाल ही मे लोगों की सुविधा के लिए बनवाया गया, जिसकी देखरेख का जिम्मा PWD का है. लेकिन यहां के रहने वाले लोगों का आरोप है कि फुट ओवर बनने के बाद आज तक इसपर झाड़ू नहीं लगा. जिसके कारण इस फुट ओवर ब्रिज पर गंदगी का अम्बार लगा रहता है. इस फुट ओवर ब्रिज से मोतीलाल कैम्प के हजारों छठ व्रती आर के पुरम के घाटों पर आते जाते हैं. जब किसी ने सफाई नहीं की तो इन युवाओं ने झाड़ू उठाया और पूरे फुट ओवर ब्रिज और कैम्प की सफाई की ताकि किसी छठी व्रती को दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें :-इन गीतों के बिना अधूरा लगता है छठ महापर्व, विदेश तक है गीतों की धमक

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.