नई दिल्ली: कनॉट प्लेस में हो रहे पूर्वांचल सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन की शुरुआत विजयलक्ष्मी के लोक नृत्य से की गई. उसके बाद भोजपुरी गायक बच्चू शुक्ला की प्रस्तुति हुई, जिन्होंने अपने गीतों पर खूब तालियां बटोरी. उसके बाद मंच पर आए भोजपुरी गायक शैलेंद्र मिश्रा ने अपने गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
भरत शर्मा व्यास ने समा बांधा
दूसरे दिन के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे, पूर्वांचली गीत संगीत के बड़े नाम भरत शर्मा व्यास. भरत शर्मा व्यास ने मंच पर पहुंचते ही समा बांधा और उनमें से कई गीतों की प्रस्तुति दी, जिन्होंने भरत शर्मा को आम लोगों के बीच लोकप्रिय किया है.
मैथिली गायकों को मिली खूब सराहना
मैथिली गायिका रंजना झा ने मिथिला की मिठास को दर्शकों तक पहुंचाया. वहीं, रात गहराने के साथ ही मंच पर उतरे मैथिली गजल गायक डॉक्टर गुंजन के तान को भी खूब सराहना मिली.
मुख्य अतिथि सांसद संजय सिंह ने गाया गाना
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. आयोजकों ने मंच पर उन्हें मिथिला का पाग और भोजपुरिया पगड़ी से सम्मानित किया. वहीं खुद संजय सिंह ने भी एक गीत गाया.
पूर्वांचल की संस्कृति से अब भी जुड़े है युवा
इसका कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मैथिली भोजपुरी अकादमी के उपाध्यक्ष नीरज पाठक और आम आदमी पार्टी की पूर्वांचल शक्ति के अध्यक्ष संजय भगत से भी ईटीवी भारत ने कार्यक्रम को लेकर बातचीत की. इन दोनों ने अपनी मातृभाषा में अपनी बात रखी.
यहां कार्यक्रम में दर्शक के तौर पर मौजूद पूर्वांचल के युवाओं से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की, जो भले दिल्ली में तो रहते हैं, लेकिन पूर्वांचल की संस्कृति से अब भी जुड़े हुए हैं.