ETV Bharat / state

पंजाबी बाग पुलिस के हत्थे चढ़ा इंटरस्टेट स्नैचिंग गैंग का मुख्य सरगना - दिल्ली हिंदी न्यूज

पंजाबी बाग पुलिस को एक इंटरस्टेट स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है. दरअसल पुलिस ने शातिर स्नैचर गिरोह के सरगना को मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मुंबई और दिल्ली में स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: पंजाबी बाग पुलिस ने शातिर स्नैचर गिरोह के सरगना को मुंबई से गिरफ्तार किया है, जो अपने साथियों के साथ मुंबई और दिल्ली में आकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने इंटरस्टेट स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के मास्टरमाइंड को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसके गिरफ्तारी से लाखों रुपये की लूट का खुलासा भी हुआ है.

17 जनवरी को पंजाबी बाग इलाके में एक लूट की मिली थी शिकायत

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को पंजाबी बाग इलाके में एक लूट की शिकायत मिली थी, तब से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयासरत थी. जांच के दौरान पुलिस ने वारदात वाली जगह और आसपास के इलाके के तमाम सीसीटीवी को खंगाला. इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज से एक गाड़ी की पहचान हुई, जिसमें गाड़ी के पिछले नंबर प्लेट को चिपकाया गया दिखा था. इसके बाद उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाया गया, तब एक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन वजीरपुर में रहने वाले मोहम्मद यासीन शेख के नाम मिला. वहीं,जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो वह अपने घर पर नहीं मिला, लेकिन पुलिस टीम लगातार टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को ट्रेस करने में लगी हुई थी. तभी पुलिस को उसके मुंबई में होने की जानकारी मिली.

पांच दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

जानकारी मिलने के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हुई और 5 दिन लगातार प्रयास करने और अलग-अलग जगहों पर रेड करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई. वहीं, पुलिस द्वारा सख्ती से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह मुंबई के एक कपड़े के बाजार में काम करता है और अपने तीन साथियों के साथ न सिर्फ मुंबई में बल्कि बीच-बीच में दिल्ली आकर भी स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था.

मुख्य सरगना मोहम्मद यासीन शेख पर पहले से दर्ज हैं 3 आपराधिक मामले

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के मुख्य सरगना मोहम्मद यासीन शेख पर पहले से 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि इन्होंने दिल्ली और मुंबई में आखिर कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इसके बाकी साथी कहां है. वहीं, पुलिस को आरोपी के पास से वारदात में शामिल बाइक के साथ-साथ लगभग साढ़े 5 लाख कैश भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Pollution in Delhi NCR: प्रदूषण के स्तर में फिर बढ़ोतरी, 300 से ऊपर पहुंचा AQI

नई दिल्ली: पंजाबी बाग पुलिस ने शातिर स्नैचर गिरोह के सरगना को मुंबई से गिरफ्तार किया है, जो अपने साथियों के साथ मुंबई और दिल्ली में आकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने इंटरस्टेट स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के मास्टरमाइंड को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसके गिरफ्तारी से लाखों रुपये की लूट का खुलासा भी हुआ है.

17 जनवरी को पंजाबी बाग इलाके में एक लूट की मिली थी शिकायत

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को पंजाबी बाग इलाके में एक लूट की शिकायत मिली थी, तब से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयासरत थी. जांच के दौरान पुलिस ने वारदात वाली जगह और आसपास के इलाके के तमाम सीसीटीवी को खंगाला. इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज से एक गाड़ी की पहचान हुई, जिसमें गाड़ी के पिछले नंबर प्लेट को चिपकाया गया दिखा था. इसके बाद उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाया गया, तब एक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन वजीरपुर में रहने वाले मोहम्मद यासीन शेख के नाम मिला. वहीं,जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो वह अपने घर पर नहीं मिला, लेकिन पुलिस टीम लगातार टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को ट्रेस करने में लगी हुई थी. तभी पुलिस को उसके मुंबई में होने की जानकारी मिली.

पांच दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

जानकारी मिलने के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हुई और 5 दिन लगातार प्रयास करने और अलग-अलग जगहों पर रेड करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई. वहीं, पुलिस द्वारा सख्ती से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह मुंबई के एक कपड़े के बाजार में काम करता है और अपने तीन साथियों के साथ न सिर्फ मुंबई में बल्कि बीच-बीच में दिल्ली आकर भी स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था.

मुख्य सरगना मोहम्मद यासीन शेख पर पहले से दर्ज हैं 3 आपराधिक मामले

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के मुख्य सरगना मोहम्मद यासीन शेख पर पहले से 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि इन्होंने दिल्ली और मुंबई में आखिर कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इसके बाकी साथी कहां है. वहीं, पुलिस को आरोपी के पास से वारदात में शामिल बाइक के साथ-साथ लगभग साढ़े 5 लाख कैश भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Pollution in Delhi NCR: प्रदूषण के स्तर में फिर बढ़ोतरी, 300 से ऊपर पहुंचा AQI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.