नई दिल्ली: उत्तर रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम, रविवार रात 11:45 बजे से सोमवार तड़के 3:15 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान ऑनलाइन टिकट बुकिंग, टिकट कैंसिलेशन, चार्टिंग, पूछताछ सेवा समेत कई सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेंगी. अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान सिस्टम को अपडेट किया जाएगा और जो तकनीकी दिक्कत आ रही है उसे ठीक किया जाएगा. इससे लोगों को परेशानी हो सकती है. रेलवे की तरफ से बताया गया है कि तकनीकी सुधार के कारण इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि आगे लोगों को समस्या न हो और रेलवे की सुविधा बेहतर रूप से चल सके.
रेलवे विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पीआरएस की सेवाएं साढ़े तीन घंटे के लिए बंद रहेंगी. बताया जा रहा है कि स्टैटिक एंड डायनैमिक डेटाबेस कंप्रेशन एक्टिविटी के कारण, पीआरएस की सभी सेवाएं जैसे आरक्षण कैंसिलेशन चार्टिंग, पूछताछ सेवा काउंटर, इंटरनेट बुकिंग, ईडीआर सेवाएं 19 मार्च की रात 11.45 बजे से 20 मार्च तड़के 3.15 बजे तक बंद रहेगी. बता दें कि सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए पीआरएस काउंटर होते हैं.
यह भी पढ़ें-राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, फिलहाल शवों की नहीं हो सकी है पहचान
रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि तकनीकी सुधार की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है. इस दौरान पूछताछ सेवा के साथ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी नहीं हो पाएगी. वहीं रेलवे स्टेशन पर डोरमेट्री की ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं होगी. वहीं रिटायरिंग रूम के गतिशील डेटाबेस को बेहतर करने के लिए सेवा अस्थायी रूप से बाधित रहेगी.