नई दिल्ली: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भारत में भी लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. देश में कुछ संगठन इजराइल का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ संगठन फिलिस्तीन का. शुक्रवार को जंतर-मंतर पर फ्रेंड्स ऑफ फिलिस्तीन नाम की संस्थान ने प्रदर्शन किया. इसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे.
प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को मौजूद पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों में प्रदर्शन ना करने देने पर झड़प भी देखने को मिली. प्रदर्शनकारियों ने जमकर दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे थे.
लोगों का कहना है कि इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर जिस प्रकार से हमला किया जा रहा है यह गलत है और इस युद्ध को रोकना चाहिए. मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन करने की इन लोगों को जंतर मंतर पर जाने की इजाजत नहीं थी.
ये भी पढ़ें: फिलिस्तीन का समर्थन करने पर एएमयू छात्रों पर भड़के अयोध्या के संत, बोले- यह देशद्रोह, हो सख्त कार्रवाई
भारी संख्या में पहुंचे लोग: भारी संख्या में लोग जंतर मंतर पर पहुंचे. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को पकड़कर पुलिस ने बस में डालकर रवाना किया. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी और सेना के जवान भी जंतर-मंतर पर तैनात दिखे. कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को बस में भर गया.
ये भी पढ़ें: संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, देशभर में कई जगह हंगामा