नई दिल्ली: बिहार में चमकी बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 100 से अधिक बच्चों ने अपनी जान गंवा दी है. इस मामले को लेकर बिहार भवन के लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया.
स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई की मांग
विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय महिला संगठन, दलित आदिवासी शक्ति अधिकार मंच, भोजन अधिकार अभियान सहित कई संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही राज्य सरकार से तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की.
'डॉक्टरों की कमी से बच्चों की मौत'
बिहार में चमकी बुखार के चलते 100 से अधिक बच्चों की हुई मौत को लेकर बिहार भवन पर आयोजित प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे बच्चे सरकार से चमकी बुखार पर ठोस कदम उठाने की अपील करते हुए नजर आए. प्रदर्शन कर रहे कुणाल ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है कि लीची खाने से बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि केवल डॉक्टरों की कमी और असुविधा की वजह से मौत हुई है.
'स्वास्थ्य मंत्री का बयान निराशाजनक'
प्रदर्शन कर रहीं एनी राजा ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार की वजह से सौ से अधिक बच्चों की मौत राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बिहार में जिन बच्चों की मौत हुई है सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जिस तरह से बच्चों की मौत पर बयानबाजी दे रहे हैं वो निराशाजनक है.
वहीं एनी राजा ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा बच्चों की मौत पर दिए गए बयान को निंदनीय करार दिया. उन्होंने राज्य सरकार से उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.