नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पंचशील इलाके में प्रॉपर्टी विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला. इस दौरान आपाधापी में एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि, एक व्यक्ति घायल हो गया. वह अभी आईसीयू में भर्ती है. इस मामले में कई और लोगों को भी चोट लगी है. मृतक की पहचान अक्की के रूप में हुई है. अक्की की पत्नी और परिवार का कहना है कि सिर पर डंडा लगने से उसकी मौत हुई है.
जबकि, अक्की की मौत पुलिस साधारण बता रही है. अक्की की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एम्स के मोर्चरी में भेजा गया है. डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि अक्की को इस झगड़े में कोई चोट नहीं आई है. वह मौके पर सिर्फ मौजूद थे और बीच-बचाव कर रहे थे. तभी अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.
बताया जा रहा है कि सोमवार को पंचशील इलाके में पुलिस को झगड़े के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पूछताछ में पता चला कि इस्मत अली उर्फ मांगे कबाड़ी की दो पत्नी है. पहली पत्नी से चार बच्चे उज्जा, असमा, अरशद और आशु है. जबकि, दूसरी पत्नी से दो बेटे आरिफ और आसिफ है. दोनों पक्षों का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. आसिफ और आरिफ अपने पिता इस्मत अली के साथ प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं. उनका पंचशील विहार में प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस है. उजमा और आसमा पंचशील विहार में रहते हैं, जबकि अरशद और आशु हौजरानी में रहते हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में युवक पर चलाई गई गोली, हालत गंभीर
सोमवार को पानी की सप्लाई को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. अरशद और आशु अपनी बहन उजमा और आसमा की मदद के लिए आए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. दोनों पक्षों के लोग घायल हुए. घायल आरिफ अली के सिर पर चोटें आई. उसे पांच टांके लगे, अन्य को भी चोटें आई. बीच-बचाव करने आए जिस अक्की की मौत हुई.
परिवार वालों का कहना है कि मां और बेटों में पानी को लेकर झगड़ा चल रहा था. अक्की के पास पिंकी का फोन आया कि घर पर आने के लिए मीटिंग है और आपस में मिलकर हम लोग समझौता करना चाहते हैं. इस दौरान वहां पर झगड़ा शुरू हो गया. फिर लाठी डंडे चले जिसमें एक डंडा अक्की के सिर पर भी लगा. वह वहां से स्कूटर की तरफ निकला. लेकिन इस दौरान ब्रेन हेमरेज होने से वह गिर गया और उसकी मौत हो गई.
अक्की को पहले मैक्स ले जाया गया, बाद में फिर एम्स में भेज दिया गया. इनका आरोप है कि पुलिस लगातार दवाब बना रही थी परिवार पर की मौत के बारे में यह बताए की हार्ट अटैक से मौत हुई है. उसके बाद फिर परिवार के एक रिलेटिव ने डीसीपी को, जॉइंट सीपी को, स्पेशल सीपी को और पुलिस कमिश्नर को सोशल मीडिया के जरिए टैग करके जानकारी दी.