ETV Bharat / state

Onion Prices Rise: दिल्ली में लगातार महंगे हो रहे प्याज से लोगों की बढ़ी परेशानी - onions becoming expensive

राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी में एक हफ्ते पहले 20 से 30 रुपए किलो बिकने वाला प्याज आज 50 से 60 रुपए किलो मिल रहा है. आगे कीमतें और बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों के घर का बजट गड़बड़ा सकता है.

श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर
श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 9:02 PM IST

दिल्ली में प्याज की बढ़ती कीमतें

नई दिल्ली: प्याज की बढ़ती कीमतें इन दोनों लोगों की परेशानी बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. प्याज के दाम में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. एक हफ्ते पहले आजादपुर मंडी में ₹20 से ₹30 किलो बिक रहा था जो आज ₹65 प्रति किलो तक पहुंच चुका है. आम लोगों तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमतें 70 से 80 रुपए तक पहुंच जा रही हैं. जिससे खाने के स्वाद के साथ ही घर का बजट भी गड़बड़ होने लगा है.

ये भी पढ़ें: 'प्याज की माला पहनने वालों को जनता जूतों की माला पहनाएगी'

आजादपुर मंडी के व्यापारियों का मानना है कि डिमांड और सप्लाई के फार्मूले की वजह से प्याज के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. प्याज की डिमांड ज्यादा है लेकिन आवक दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. किसानों ने प्याज कम उगाया और कई जगहों पर ज्यादा बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो गई है. कर्नाटक और आसपास के इलाकों में बारिश न होने की वजह से प्याज की पैदावार उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकी, जिसकी वजह से मार्केट में अब प्याज नहीं आ पा रहा है. और सप्लाई कम होने डिमांड बढ़ने से दाम बढ़ना लाजिमी है.

इसका सभसे ज्यादा नुकसान आम आदमी पर पड़ रही है. कुछ महीने पहले टमाटर के दाम भी इसी तरह से बढ़े थे. अब प्याज भी लोगों को रुलाने के लिए तैयार है. विशेषज्ञों का मानना है कि प्याज के दाम में आने वाले दो से ढाई महीने तक कमी होने की कोई संभावना नहीं है. बल्कि प्याज के दाम सौ रुपये प्रति किलों को भी पार कर सकते हैं, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. 15 जनवरी के बाद ही प्याज के दाम में कुछ गिरावट आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: फिर बढ़ीं प्याज की कीमतें, विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर लगाया बड़ा आरोप



दिल्ली में प्याज की बढ़ती कीमतें

नई दिल्ली: प्याज की बढ़ती कीमतें इन दोनों लोगों की परेशानी बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. प्याज के दाम में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. एक हफ्ते पहले आजादपुर मंडी में ₹20 से ₹30 किलो बिक रहा था जो आज ₹65 प्रति किलो तक पहुंच चुका है. आम लोगों तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमतें 70 से 80 रुपए तक पहुंच जा रही हैं. जिससे खाने के स्वाद के साथ ही घर का बजट भी गड़बड़ होने लगा है.

ये भी पढ़ें: 'प्याज की माला पहनने वालों को जनता जूतों की माला पहनाएगी'

आजादपुर मंडी के व्यापारियों का मानना है कि डिमांड और सप्लाई के फार्मूले की वजह से प्याज के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. प्याज की डिमांड ज्यादा है लेकिन आवक दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. किसानों ने प्याज कम उगाया और कई जगहों पर ज्यादा बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो गई है. कर्नाटक और आसपास के इलाकों में बारिश न होने की वजह से प्याज की पैदावार उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकी, जिसकी वजह से मार्केट में अब प्याज नहीं आ पा रहा है. और सप्लाई कम होने डिमांड बढ़ने से दाम बढ़ना लाजिमी है.

इसका सभसे ज्यादा नुकसान आम आदमी पर पड़ रही है. कुछ महीने पहले टमाटर के दाम भी इसी तरह से बढ़े थे. अब प्याज भी लोगों को रुलाने के लिए तैयार है. विशेषज्ञों का मानना है कि प्याज के दाम में आने वाले दो से ढाई महीने तक कमी होने की कोई संभावना नहीं है. बल्कि प्याज के दाम सौ रुपये प्रति किलों को भी पार कर सकते हैं, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. 15 जनवरी के बाद ही प्याज के दाम में कुछ गिरावट आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: फिर बढ़ीं प्याज की कीमतें, विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर लगाया बड़ा आरोप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.