नई दिल्ली: दिल्ली के रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने संबंधी केंद्र सरकार की कवायद के बाद प्रदेश बीजेपी द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित धन्यवाद रैली में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तब पूरा मैदान मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस गर्मजोशी से स्वागत पर गदगद दिखाई दिए. उन्होंने सबका अभिवादन करने के बाद कहा कि रामलीला मैदान अनेक ऐतिहासिक अवसरों का साक्षी रहा है.
अनिश्चितता आने से चिंता हट जाती है
अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोगों के संपत्ति का मालिकाना हक देने पर बात को उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जीवन में जब अनिश्चितता निकल जाती है एक बड़ी चिंता हट जाती है. इसका प्रभाव क्या होता है यह आपके चेहरे पर मुझे दिख रहा है. मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में एक उत्तम अवसर उन्हें और बीजेपी को मिला है.
जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है घर
प्रधानमंत्री उदय योजना के माध्यम से आपको अपने घर अपनी जमीन अपने जीवन की सबसे बड़ी पूंजी पर संपूर्ण अधिकार मिला है. इसके लिए आप सभी को बधाई. जिन लोगों ने दिल्ली के लोगों को इस अधिकार से वंचित रखा है. देख सकते हैं अपने घर पर अधिकार मिलने की क्या खुशी होती है.
राज्य सरकार हमेशा कटऑफ तय करती थी
कॉलोनियों को नियमित करने के लिए कट ऑफ डेट चुनाव के आगे बढ़ जाती थी. इस समस्या का ईमानदारी से किसी ने नहीं निकाला. नियमित करने के लिए साल 2021 तक समय बढ़ाने की मांग दिल्ली सरकार ने जो की थी, हमें कहा कि ऐसा नहीं चलेगा. और मैं चलने नहीं दूंगा.
मार्च महीने से मोदी ने खुद लिया था हाथ में काम
हमने मार्च में खुद काम अपने हाथ में लिया. सभी प्रक्रियाएं पूरी की. लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास करा दिया. इतने कम समय में 12 से ज्यादा कॉलोनियों की बाउंड्री को चिन्हित करने का काम किया जा चुका है और अधिकार से जुड़ा है. इससे दिल्ली के कारोबार को गति मिलेगी. समस्याओं को लटकाना हमारी प्रवृत्ति नहीं है. जिन लोगों पर आपने भरोसा किया था वह खुद क्या कर रहे थे.