नई दिल्ली: आप विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि आज सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेगी. उन्होंने कहा कि सीबीआई झूठे आरोपों के तहत सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाली है. सीबीआई और केंद्र सरकार कह रही है कि सिसोदिया ने 10 हजार करोड़ का घोटाला किया है. मैं भाजपा और केंद्र सरकार से पूछना चाहती हूं कि यह 10 हजार करोड़ रुपये आखिर कहां गए हैं.आपने मनीष सिसोदिया के घर पर, ऑफिस पर रेड कराई, लेकिन आपको एक पैसा नहीं मिला, न ही ऑफिस से न ही उनके घर से.
आतिशी ने कहा कि बीते एक साल के दौरान 500 से ज्यादा सीबीआई के अफसर क्राइम और अन्य भ्रष्टाचार के मामले छोड़कर मनीष सिसोदिया के खिलाफ लगे हुए हैं. उन्होंने भाजपा को चेतवानी दी है कि वह हमारे एक भी नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला साबित करके दिखाए. भाजपा की केंद्र सरकार अरविंद और आप की लोकप्रियता से डर रही है. भाजपा को कांग्रेस, राहुल गांधी से डर नही लगता, बल्कि उन्हें अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. इस खौफ के चलते 200 से ज्यादा केस लगाए गए हैं, झूठे केस में हमारे अन्य नेता को जेल भेजने वाले हैं. दुनिया का इतिहास पढ़ लीजिए, जब भी आपने सच को दबाने का प्रयास किया है. आपको हमेशा मुंह की खानी पड़ी है. आप एक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे, लाखों सिसोदिया खड़े हो जाएंगे. एक नेता क्या सभी नेता को जेल में डाल दो. हम ईमानदार पार्टी के लोग हैं जेल जाने से डरते नहीं.
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI करेगी पूछताछ, राजघाट के लिए रवाना
सिसोदिया जेल जाएंगे के सवाल पर आतिशी ने कहा कि आप दिल्ली की सड़कों को देखिए, जहां देखें सिर्फ पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है. आज उन्हें बुलाने की जरूरत क्यों है. हर तरफ पुलिस का बेरिकेट लगा हुआ है, सारे आईपीएस दिल्ली के सड़को पर उतरे हैं. मनीष जेल जाएंगे, जनता सड़क पर आएंगी, इसलिए पुलिस को खड़ा कर रखा है. लोग अपनी आवाज जरूर उठाएंगे. हम भगत सिंह, बाबा साहब अंबेडकर के चेले हैं, सिर पर कफन बांध कर निकले हैं.
ये भी पढ़ें : CBI दफ्तर पहुंचने से पहले भावुक हुए मनीष सिसोदिया, कहा- मेरे जेल जाने के बाद मेरी पत्नी का ध्यान रखना है आपको