ETV Bharat / state

सिखों के लिए केजरीवाल सरकार की मंशा और नीयत गलत, जानबूझ कर बनाया जा रहा निशाना- परमजीत सिंह सरना - arvind kejriwal

शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने आम आदमी पार्टी पर सिखों की खिलाफत का आरोप लगाया है. प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा वक्त मांगने पर सरना ने सिखों के साथ केजरीवाल सरकार द्वारा ज्यादती करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 6:53 PM IST

नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर देशभर के शिखों की अनदेखी का आरोप लगाया है. सरना ने कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझ कर देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई नहीं होने देना चाहती है. उन्होंने केजरीवाल सरकार से सवाल किया है कि आम आदमी पार्टी की ऐसी क्या मजबूरी है जो वह दविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा नहीं करना चाहती.

केजरीवाल सरकार की मंशा पर सवाल: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग पर फैसला लेने के लिए चार हफ्ते का समय और मांगा है. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कि दिल्ली सरकार अपनी वोटों के चलते एक ऐसे व्यक्ति को रिहा नहीं कर रही है. सरना की सजा पूरी हो चुकी है और अब उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है. ऐसे समय में भी ऐसा फैसला दिल्ली सरकार की नीयत की पोल खोल रही है.

आम आदमी पार्टी के निशाने पर सिख: सरदार सरना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उत्थान में सिखों का सबसे बड़ा योगदान रहा है. सभी सिख संगठनों ने पार्टी को अपना भरपूर समर्थन दिया है. विदेशों में सिखों द्वारा आर्थिक समर्थन की बात हो या चुनाव में जमानत जब्त होने पर साथ खड़े रहना हो. जब पूरे देश में लोकसभा चुनाव में इनकी जमानत जब्त हो गई, उस समय पंजाब राज्य के लोगों ने चार संसद चुनकर भेजे, जिससे इनकी इज्जत बची. दिल्ली के बाद पंजाब में भी इनकी पार्टी की सरकार सिखों ने ही बनवाई है. इतने सब के बाद भी आम आदमी पार्टी लगातार सिखों को निशाना बना रही है. चाहे वह सिखों के धार्मिक मुद्दों में हस्तक्षेप हो या प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर जैसे सिख की रिहाई का मुद्दा हो, आप पार्टी ने हमेशा ही सिखों की खिलाफत की है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने की प्रो. देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई टालने के लिए केजरीवाल सरकार की आलोचना

नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर देशभर के शिखों की अनदेखी का आरोप लगाया है. सरना ने कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझ कर देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई नहीं होने देना चाहती है. उन्होंने केजरीवाल सरकार से सवाल किया है कि आम आदमी पार्टी की ऐसी क्या मजबूरी है जो वह दविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा नहीं करना चाहती.

केजरीवाल सरकार की मंशा पर सवाल: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग पर फैसला लेने के लिए चार हफ्ते का समय और मांगा है. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कि दिल्ली सरकार अपनी वोटों के चलते एक ऐसे व्यक्ति को रिहा नहीं कर रही है. सरना की सजा पूरी हो चुकी है और अब उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है. ऐसे समय में भी ऐसा फैसला दिल्ली सरकार की नीयत की पोल खोल रही है.

आम आदमी पार्टी के निशाने पर सिख: सरदार सरना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उत्थान में सिखों का सबसे बड़ा योगदान रहा है. सभी सिख संगठनों ने पार्टी को अपना भरपूर समर्थन दिया है. विदेशों में सिखों द्वारा आर्थिक समर्थन की बात हो या चुनाव में जमानत जब्त होने पर साथ खड़े रहना हो. जब पूरे देश में लोकसभा चुनाव में इनकी जमानत जब्त हो गई, उस समय पंजाब राज्य के लोगों ने चार संसद चुनकर भेजे, जिससे इनकी इज्जत बची. दिल्ली के बाद पंजाब में भी इनकी पार्टी की सरकार सिखों ने ही बनवाई है. इतने सब के बाद भी आम आदमी पार्टी लगातार सिखों को निशाना बना रही है. चाहे वह सिखों के धार्मिक मुद्दों में हस्तक्षेप हो या प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर जैसे सिख की रिहाई का मुद्दा हो, आप पार्टी ने हमेशा ही सिखों की खिलाफत की है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने की प्रो. देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई टालने के लिए केजरीवाल सरकार की आलोचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.