ETV Bharat / state

फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर विदेश जाने की थी तैयारी, CISF ने एयरपोर्ट से तीन यात्रियों को किया गिरफ्तार - Special cell arrested two miscreants of Gogi gang

फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर विदेश जाने की तैयारी कर रहे तीन भारतीय हवाई यात्रियों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 3:43 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर विदेश जाने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे 3 भारतीय हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार देर रात जब वे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे, वहां मौजूद सीआईएसएफ की टीम को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ. ये तीनों कनाडा के टोरंटो और बैंकॉक की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. सभी भारतीय मूल के हवाई यात्री हैं.

इन सभी की जब फिजिकल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से जांच की गई और इमिग्रेशन, सिक्योरिटी चेक किया गया तो इन्हें सीआईएसफ की टीम के द्वारा इंटरसेप्ट किया गया. पूछताछ और जांच में उनका पासपोर्ट फर्जी निकला. इमिग्रेशन ऑफिसर की जांच में इनका पासपोर्ट फर्जी निकला. इन्होंने इमिग्रेशन का फर्जी स्टांप लगाया हुआ था. उसके बाद तीनों हवाई यात्रियों को पूरी छानबीन और डॉक्यूमेंट्स के साथ इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के सुपुर्द कर दिया गया.

गोगी गैंग के दो बदमाशों को स्पेशल सेल ने दबोचाः स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गोगी गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अभिषेक उर्फ अमित उर्फ मिटा और नवीन उर्फ शनिचर के रूप में हुई है. दोनों हरियाणा के सोनीपत का रहने वाले हैं.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि स्पेशल सेल की नॉर्दन रेंज की टीम को सूचना मिली कि जितेंद्र गोगी गैंग ने मध्य प्रदेश और बिहार से काफी मात्रा में अवैध हथियार खरीदा है. इसका इस्तेमाल दिल्ली और हरियाणा के आसपास फिरौती करने और जमीन कब्जा करने के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. सूचना पर पुलिस टीम ने तिमारपुर के गांधी विहार इलाके में ट्रैप लगाया. पुलिस टीम इन दोनों को दबोचने में कामयाब रही और इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए. इनके खिलाफ स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया.

पूछताछ में अभिषेक और नवीन ने पुलिस को बताया कि वे दोनों जितेंद्र गोगी गैंग के एक्टिव मेंबर हैं. ये लोग मध्य प्रदेश और बिहार से हथियार खरीद कर लाए थे. इसका इस्तेमाल दिल्ली और हरियाणा में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, एक्सटॉर्शन और दूसरे वारदातों में होना था. पिछले साल इन्होंने गैंगस्टर कर्मवीर उर्फ काजू को तिहाड़ जेल से सीटी स्कैन के लिए लाते वक्त पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की पूरी प्लानिंग कर ली थी. लेकिन ऐन वक्त पर टेक्निकल इश्यू की वजह से मशीन खराब हो गई और उसे नहीं लाया जा सका और इनकी प्लानिंग फेल हो गई.

इसे भी पढ़ें: Appointment of Principals: दिल्ली के 39 सरकारी स्कूलों को मिले नए प्रिंसिपल, अभी भी इतने पद हैं खाली

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर विदेश जाने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे 3 भारतीय हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार देर रात जब वे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे, वहां मौजूद सीआईएसएफ की टीम को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ. ये तीनों कनाडा के टोरंटो और बैंकॉक की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. सभी भारतीय मूल के हवाई यात्री हैं.

इन सभी की जब फिजिकल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से जांच की गई और इमिग्रेशन, सिक्योरिटी चेक किया गया तो इन्हें सीआईएसफ की टीम के द्वारा इंटरसेप्ट किया गया. पूछताछ और जांच में उनका पासपोर्ट फर्जी निकला. इमिग्रेशन ऑफिसर की जांच में इनका पासपोर्ट फर्जी निकला. इन्होंने इमिग्रेशन का फर्जी स्टांप लगाया हुआ था. उसके बाद तीनों हवाई यात्रियों को पूरी छानबीन और डॉक्यूमेंट्स के साथ इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के सुपुर्द कर दिया गया.

गोगी गैंग के दो बदमाशों को स्पेशल सेल ने दबोचाः स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गोगी गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अभिषेक उर्फ अमित उर्फ मिटा और नवीन उर्फ शनिचर के रूप में हुई है. दोनों हरियाणा के सोनीपत का रहने वाले हैं.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि स्पेशल सेल की नॉर्दन रेंज की टीम को सूचना मिली कि जितेंद्र गोगी गैंग ने मध्य प्रदेश और बिहार से काफी मात्रा में अवैध हथियार खरीदा है. इसका इस्तेमाल दिल्ली और हरियाणा के आसपास फिरौती करने और जमीन कब्जा करने के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. सूचना पर पुलिस टीम ने तिमारपुर के गांधी विहार इलाके में ट्रैप लगाया. पुलिस टीम इन दोनों को दबोचने में कामयाब रही और इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए. इनके खिलाफ स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया.

पूछताछ में अभिषेक और नवीन ने पुलिस को बताया कि वे दोनों जितेंद्र गोगी गैंग के एक्टिव मेंबर हैं. ये लोग मध्य प्रदेश और बिहार से हथियार खरीद कर लाए थे. इसका इस्तेमाल दिल्ली और हरियाणा में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, एक्सटॉर्शन और दूसरे वारदातों में होना था. पिछले साल इन्होंने गैंगस्टर कर्मवीर उर्फ काजू को तिहाड़ जेल से सीटी स्कैन के लिए लाते वक्त पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की पूरी प्लानिंग कर ली थी. लेकिन ऐन वक्त पर टेक्निकल इश्यू की वजह से मशीन खराब हो गई और उसे नहीं लाया जा सका और इनकी प्लानिंग फेल हो गई.

इसे भी पढ़ें: Appointment of Principals: दिल्ली के 39 सरकारी स्कूलों को मिले नए प्रिंसिपल, अभी भी इतने पद हैं खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.