नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मार्च की शुरुआत से ही जी-20 देशों के अलग-अलग प्रतिनिधि बैठक करने के लिए पहुंचने लगेंगे. ऐसे में विदेशी अतिथियों का स्वागत करने के लिए लुटियन दिल्ली भी तैयार हो रही है. आने वाले दिनों में लुटियन दिल्ली जी-20 सम्मेलन के रंग में रंगी हुई नजर आएगी. 11 फरवरी से लेकर के 12 मार्च तक अलग-अलग प्रस्तावित फेस्टिवल विदेशी मेहमानों का स्वागत करेंगे. जी-20 समूह में शामिल देशों को इन उत्सवों में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी भेजा गया है.
फ्लावर टावर करेंगे मेहमानों का स्वागत
जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता और मेजबानी करने के लिए राजधानी तैयार हो रही है. दिल्ली की लुटियन जोन कही जाने वाली नई दिल्ली में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा सड़कों पर जगह जगह फ्लावर टावर लगाए जा रहे हैं. ये फ्लावर टावर कनाट प्लेस, मंडी हाउस और इंडिया गेट से जोड़ने वाली सड़कों पर लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कई मार्गों पर साइनेज को भी ठीक किया जा रहा है.
जी-20 समूह के देश करेंगे भागीदारी
लुटियंस दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जी-20 देशों की भी भागीदारी होगी, इसके लिए इन देशों के प्रतिनिधियों को इसमें भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया जा रहा है. फूड फेस्टिवल में भी जी-20 देशों के व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा. ट्यूलिप फेस्टीवल के माध्यम से एक व दो मार्च को जी-20 देशों के मेहमानों का स्वागत होगा और पुष्प उत्सव में भी जी-20 देशों को आमंत्रित किया जाएगा. इस पुष्प उत्सव में रंग बिरंगे फूल पौधे नजर आएंगे.
11 और 12 फरवरी को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा फूड फेस्टिवल
11 और 12 फरवरी को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले फूड फेस्टिवल में नागरिक अलग-अलग देशों के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे. फूड फेस्टिवल इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स थीम पर आयोजित होगा. जिसमें मोटे अनाज से बने व्यंजनों को परोसा जाएगा. वहीं, नागरिक इसमें शुल्क देकर व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे.
जी-20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के भोजन के व्यंजनों का एक स्थान पर मिला आनंद
एनडीएमसी के अनुसार इस फूड फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य जनता के लिए जी-20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के भोजन के व्यंजनों का आनंद एक ही स्थान पर पहुंचाना है. जी-20 के सभी सदस्य देश समेत 29 अतिथि देशों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. एनडीएमसी उन्हें आवश्यक स्थान और स्टाल और मौके पर मौजूद संसाधन उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करेगा. साथ ही बिजली पानी के कनेक्शन और कूड़ेदान भी उपलब्ध कराए जाएंगे. आमंत्रित देश अपने व्यंजनों की तैयारी के लिए स्वयं के रसोइया और सामग्री ला सकते हैं.
यह कार्यक्रम होंगे आयोजित
11 से 12 फरवरी को तालकटोरा स्टेडियम में फूड फेस्टिवल आयोजित होगा, जबकि ट्यूलिप फेस्टिवल 14 से 25 फरवरी तक शांति पथ पर होगा. वहीं,19 फरवरी को नेहरू पार्क में आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 11 से 12 मार्च को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पुष्प उत्सव मनाया जाएगा और 12 मार्च को रन फॉर फन मिनी मैराथन इंडिया गेट से प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें: MCD Mayor Election Postponed: अब एमसीडी के विशेष अधिकारी के सामने पेश होगा बजट